भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच का पहला दिन मेजबान टीम के नाम रहा। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 180 रन बना पाई औऱ ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत हासिल कर ली। मैच के दौरान कई बार खिलाड़ियों के बीच अनबन भी दिखी। जहां मार्नस लाबुशेन जसप्रीत बुमराह को तेवर दिखाते नजर आए वहीं मोहम्मद सिराज ने लाबुशेन पर ही गेंद फेंक कर मारी।

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में एक नहीं 2 बार हुई बत्ती गुल, नाराज हुए हर्षित राणा; सोशल मीडिया पर उड़ा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मजाक

जसप्रीत बुमराह को छेड़ा

13वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी करने आए। उन्होंने मार्नस लाबुशेन को गेंद डाली तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ‘वेट ऑन’ कहकर आगे बढ़ता हुआ दिखाई दिया। वहीं जसप्रीत बुमराह गेंद हाथ में लेकर उन्हें इशारों में डराते हुए दिखाई दिए। बुमराह जब दोबारा गेंदबाजी करने जा रहे थे तब लाबुशेन उन्हें घूर रहे थे वहीं बुमराह मुस्कुरा रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2nd Test मैच – लाइव क्रिकेट स्कोर, फुल स्कोरकार्ड

लाबुशेन से हुआ आमना-सामना

इसके बाद सिराज और लाबुशेन का आमना-सामना हुआ। सिराज 25वां ओवर डालने आए। जब सिराज ओवर की आखिरी गेंद फेंकने लगे तो लाबुशेन ने उन्हें रोक दिया। सिराज के रन-अप के दौरान ही मार्नस लाबुशेन को साइट स्क्रीन के सामने से एक आदमी गुजरता दिखा, उन्हें इससे ध्यान केंद्रित करने में परेशानी हो रही थी, इसी कारण उन्होंने गेंद न करने को कहा।

लाबुशेन के हटने के बाद सिराज खुश नहीं थे। सिराज को गुस्सा आ गया और उन्होंने गेंद को स्टंप्स से थोड़ा दूर फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने लाबुशेन को स्लेज भी किए। मगर अगली ही गेंद पर लाबुशेन ने उन्हें चौका मार दिया। भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम अब भी 94 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। स्टंप के समय नाथन मैकस्वीनी 38 जबकि मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से एकमात्र विकेट जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया।