भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लड़ाई सिर्फ बल्ले और गेंद की ही नहीं बल्कि अग्रेशन और तेवर की भी है। सीरीज में हर दिन स्लेजिंग का तड़का लगता है जिससे मुकाबेल और रोमांचक रहे हैं। शनिवार को एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने शतकवीर ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद अग्रेसिव सेलिब्रेशन किया जो कि सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया।

मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड की अनबन

मोहम्मद सिराज की गेंदों पर ट्रैविस हेड ने कई शॉट्स खेले थे। इसी कारण जब उन्होंने हेड को आउट किया तो सारा गुस्सा बाहर निकला। हेड ने उनसे कुछ कहा जिसके बाद सिराज ने हाथ के इशारे से उन्हें बाहर जाने को कहा। सिराज लंबे समय तक हेड को घूरते रहे। गावस्कर का मानना है कि सिराज को ऐसा नहीं करना चाहिए था।

सुनील गावस्कर सिराज से हुए नाराज

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “इसकी जरूरत नहीं थी, अगर आप मुझसे पूछें, तो हेड ने 140 रन बनाए हैं, चार या पांच या कुछ और नहीं हैं। उन्होंने 140 रन बनाए, आप उन्हें विदाई दे रहे हैं, यह पूरी तरह से अनुचित है। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि दर्शक उनके खिलाफ थे। ट्रैविस हेड एक लोकल हीरो हैं और 100 रन बनाने के बाद अगर उन्होंने सिर्फ तालियां भी बजाई होतीं तो सिराज पूरी भीड़ के लिए हीरो होते। इसके बजाय उसे इस तरह का सेंडऑफ देकर, सिराज खलनायक बन गए।”

IND vs AUS: जब बीच ओवर में दर्द कराहते मैदान पर बैठ गए बुमराह, उपचार के बाद जारी रखी गेंदबाजी; कमिंस को किया आउट

सिराज ने पहले दिन भी दिखाया था गुस्सा

हेड के आउट होने के बाद सिराज जब गेंदबाजी करने आए तो दर्शकों ने जमकर हूटिंग की। सिराज ने इससे पहले मैच के पहले दिन भी मार्नस लाबुशेन पर गुस्सा दिखाया था। लाबुशेन ने उन्हें गेंद डालने से रोका था। इससे नाराज सिराज ने उनके सामने ही गेंद फेंक दी थी। लाबुशेन भी इससे काफी नाराज हुए थे। उन्हें इसके लिए आईसीसी की तरफ से सजा भी दी जा सकती है।