WTC Final के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 123/4 से आगे खेलना शुरू किया तो उमेश यादव ने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिला दी और यह विकेट था मार्नस लाबुशेन का, जो 41 रन बनाकर आउट हो गए। लाबुशेन का विकेट गिरने के बाद ट्विटर पर उनका नाम फिर से ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, लोग इस विकेट के बाद कह रहे हैं कि अब लाबुशेन चैन से जाकर सोएंगे। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भी लाबुशेन के सोने पर प्रतिक्रिया दी है।
‘अब पवेलियन में सोएंगे लाबुशेन’
WTC Final के चौथे दिन का खेल शुरू होते ही उमेश यादव ने मार्नस लाबुशेन का विकेट झटक लिया। लाबुशेन 41 रन की पारी खेलकर आउट हुए। नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन पहली पारी में भी 26 रन बनाकर आउट हुए थे। दूसरी पारी में उनका विकेट गिरने के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने एकबार फिर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। यूजर्स का कहना है कि आखिर अब मार्नस लाबुशेन ड्रेसिंग रूम में जाकर आराम से सोएंगे।
लाबुशेन के वीडियो पर हेडन ने दी प्रतिक्रिया
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन जब डेविड वार्नर का विकेट गिरा था तो उस वक्त लाबुशेन ड्रेसिंग रूम में सो रहे थे और अचानक स्टेडियम में शोर होता देख उनकी नींद खुली और वो बल्लेबाजी के लिए ग्राउंड पर आए थे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उनके उस वीडियो को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।
मैथ्यू हेडन ने कहा है कि मुझे यह देखकर यकीन नहीं हो रहा था। मैंने शायद ही पहले कभी किसी ड्रेसिंग रूम में ऐसा देखा हो, ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम की बात अलग है। यह मेरे लिए अविश्वसनीय था।
अपने वीडियो पर लाबुशेन ने दी थी सफाई
मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में झपकी लेते हुए के वीडियो पर मार्नस लाबुशेन ने बाद में सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि मैं बस गेम के दौरान अपनी आंखों को थोड़ा आराम दे रहा था। लाबुशेन ने कहा कि मैं अपनी नर्वसनेस को थोड़ा शांत करने की कोशिश कर रहा था। आप हर समय मैच नहीं देख सकते। विकेट गिरने के बाद मैं वहां से उठा और जल्दी से ग्राउंड की तरफ भागा था।