वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भारतीय गेंदबाजों से खौफ खाते दिख रहे हैं। लाबुशेन ने कहा है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय गेंदबाजों का सामना करना आसान नहीं होगा। हालांकि मुझे काउंटी क्रिकेट खेलने के कारण इस महत्वपूर्ण मैच और उसके बाद एशेज की तैयारियों में काफी मदद मिलेगी।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बेबस दिखे थे लाबुशेन
लाबुशेन ने कहा कि भारत ने भले ही हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्पिनरों के दम पर हमें हराया था, लेकिन उनके तेज गेंदबाज डब्ल्यूटीसी फाइनल में ड्यूक गेंदों के साथ खतरनाक साबित हो सकते हैं। बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लाबुशेन भारतीय स्पिनर्स के सामने बेबस नजर आए थे, लेकिन इंग्लैंड की तेज पिचों पर भारतीय टीम में स्पिनर्स के साथ-साथ पेस बॉलिंग अटैक भी ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती साबित होगा।
काउंटी के प्रदर्शन के दम पर चुनौती देंगे लाबुशेन
लाबुशेन ने आगे कहा,”दो महीने पहले हम भारत के खिलाफ उनकी सरजमीं पर खेले थे और वहां उन्होंने क्या किया था इसको लेकर हमारी राय एकदम स्पष्ट है, लेकिन इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों की बदौलत भी भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होगी।” हालांकि लाबुशेन ने काउंटी क्रिकेट में अच्छे रन बनाए हैं, जिसकी वजह से वह अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आश्वस्त हैं। लाबुशेन ने काउंटी क्रिकेट में की आठ पारियों में दो शतक की मदद से 504 रन बनाए हैं।
लाबुशेन ने आगे कहा, “मैं पिछले पांच साल से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहा हूं और मुझे यहां खेलना काफी पसंद है। इससे काफी मदद मिलती है और फिर इस साल टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एशेज होनी है। इसलिए इन मैचों से पहले काउंटी क्रिकेट में खेलने से काफी मदद मिलती है।”