Ind vs Aus 3rd ODI Highlights: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से मैच जीतकर ऐतिहासिक सीरीज अपने नाम कर ली है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलिया को 230 रन पर समेट दिया। इस मैच में चहल ने 6 विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इसके बाद जब लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम इंडिया उतरी तो उसकी शुरुआत भले ही खराब रही हो लेकिन एमएस धोनी के नाबाद 87 और केदार जाधव के नाबाद 57 रनों के चलते भारत ने इस मैच को जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।
इस मैच में मैन आफ द सीरीज धोनी रहे जिन्होंने दूसरे वनडे में भी अंत में छक्का लगाकर मैच में जीत दिलायी और अपने आलोचकों को चुप कराया। ‘मैन आफ द मैच’ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (42 रन पर छह विकेट) की फिरकी के जादू से भारत ने आस्ट्रेलिया को 48.4 ओवर में 230 रन पर आउट कर दिया। फिर ‘फिनिशर’ की भूमिका बखूबी निभाते हुए धोनी ने आस्ट्रेलिया की क्षेत्ररक्षण की चूक का फायदा उठाते हुए वनडे में 70वीं अर्धशतकीय पारी खेली और जाधव के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी से भारत ने यह लक्ष्य 49.2 ओवर में तीन विकेट पर 234 रन बनाकर हासिल कर लिया।
Ind vs Aus Live Score Streaming, यहां जानिए लाइव अपडेट
भारत ने 6 गेंद रहते ही इस सीरीज को अपने नाम कर ली है। धोनी ने नाबाद 87 रनों की पारी खेली तो जाधव ने भी नाबाद अर्धशतक बनाकर इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया।
48वां ओवर लेकर स्टॉयनिश आए थे और इस ओवर में धोनी ने उनको आंड़े हांथों लेते हुए इस ओवर में अंतर को कम कर दिया। अब 12 गेंद में भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए।
18 गेंद का खेल और बचा है वहीं भारत को जीत के लिए अभी 27 रनों की जरूरत है। धोनी-केदार से उम्मीद होगी कि वो इस लक्ष्य को हासिल कर टीम को ऐतिहासिक सीरीज जिताएं।
आखिरी 30 गेंदों में भारत को जीत के लिए 44 रनों की दरकार है। अब भारत को एक ओवर का टारगेट करना होगा।
भारत को जीत के लिए आखिरी 42 गेंदों में 53 रनों की दरकार है। अब देखना होगा कि धोनी और केदार जाधव क्या अपनी बल्लेबाजी का गियर बदलते हैं या नहीं।
भारत को इस मैच में जीत के लिए 9 ओवर में 60 रनों की जरूरत है। अब देखना होगा कि आखिर धोनी और जाधव किस रणनीति के साथ बल्लेबाजी करते हैं।
भारत को इस मुकाबले में जीत के लिए 60 गेंदों में 66 रनों की जरूरत है। धोनी और जाधव से उम्मीद होगी कि वो अब रनों की रफ्तार को तेज करें और टीम को जीत दिलाएं।
इस सीरीज का ये तीसरा मुकाबला है और धोनी अपने तीसरे अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत को जीत के लिए 85 गेंद में 91 रन चाहिए।
भारत को इस मुकाबले में जीत और ऐतिहासिक सीरीज फतह के लिए 96 गेंंदों में 102 रन बनाने हैं, जबकि उसे पास अभी 7 विकेट सुरक्षित हैं।
इस मैच में अभी भारत को जीत के लिए 112 गेंद में 109 रन चाहिए। ऐसे में धोनी पर काफी कुछ निर्भर करता है कि आखिर कैसे वो अपनी पारी को खेलते हैं साथ ही केदार जाधव को भी उन्हें साथ लेकर चलना होगा।
113 के स्कोर पर कप्तान कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा है। कप्तान कोहली 46 रन बनाकर रिचर्डसन का शिकार बन गए हैं। भारत को अभी जीत के लिए 118 रन चाहिए।
धोनी और कोहली के बीच अब 74 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत का स्कोर 109 रन पर पहुंच गया है। धोनी 34 और कोहली 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारतीय टीम यहां किसी भी तरह गलती नहीं करना चाहेगी। भारत इस मैच को अपने नाम कर शानदार अंदाज में सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। इस पूरे सीरीज के दौरान धोनी फॉर्म में नजर आए हैं।
मार्क्स स्टोइनिस के ओवर में चौका जड़कर धोनी ने स्कोर को आगे बढ़ाया। भारत को जीत के लिए 27 ओवर में 148 रनों की जरूरत है। भारत के नजरिए से इन दोनों ही बल्लेबाजों का मैदान पर अधिक से अधिक समय तक पिच पर खड़ा रहना जरूरी है।
कोहली एक बार फिर रन आउट होने से बच गए हैं, धोनी ने शॉट खेलकर रन भागना चाहा लेकिन फिर मना कर दिया। हालांकि किस्मत कोहली के साथ थी की डायरेक्ट हिट नहीं लगी।
कोहली और धोनी की जोड़ी मैदान में है, ऐसे में दोनों ही खिलाड़ियों को जवनदान मिल चुका है। पहले कोहली का कैच छूटा फिर धोनी का कैच मैक्सवेल ने छोड़ा है। देखना होगा कि ये दोनों बल्लेबाज कितने कारगर साबित होते हैं।
एरॉन फिंच ने अपनी गेंदबाजी में एक बार फिर बदलाव किया है, और जैम्पा की जगह स्टॉयनिश को लेकर आए और भारत को दूसरा झटका लगा है। 59 के स्कोर पर धवन 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
231 रनों के जवाब में उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 15 के स्कोर पर ही रोहित शर्मा आउट हो गए, लेकिन इसके बाद धवन और कोहली की जोड़ी ने 15 ओवर में टीम का स्कोर 54 रन हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी गेंदबाजी में बदलाव करते हुए जैम्पा को बुलाया है। भारत का स्कोर अभी 13वें ओवर में 42 रन है।
पहले पावरप्ले का खेल समाप्त हो गया है, भारत ने 10 ओनर में 26 रन बनाए हैं। अब गेंदबाजी करने के लिए ग्लेन मैक्सवेल आए हैं, देखना होगा कि टीम किस तरह का प्रदर्शन करती है।
8 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने 231 रनों के जवाब में रोहित शर्मा का विकेट खोकर 23 रन बना लिए हैं। धवन और कोहली मैदान में डंटे हुए हैं।
भारत को 15 के स्कोर पर बड़ा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा है। रोहित 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं। ये सच में भारत के लिए खराब शुरुआत है।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने पहला चौका जड़ दिया है, इसके साथ ही टीम का स्कोर 15 रन पर पहुंच गया है।
अभी 4 ओवर का खेल हुआ है लेकिन सिडल और रिचर्डसन ने भारतीय खिलाड़ियों को हांथ खोलने का मौैका नहीं दिया है। भारत का स्कोर 4 रन ही है। हालांकि विकेट भारत के सुरक्षित हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे ही ओवर में रोहित शर्मा के लिए रिव्यू लिया था,लेकिन गेंद की पिच आउट साउड थी जिसके चलते भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने अपना रिव्यू गंवा दिया।
रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी मैदान में आ गई है। वहीं पहला ओवर लेकर रिचर्डसन आए हैं। देखना होगा कि भारत किस तरह की शुरुआत करता है।
231 रनों के जवाब में भारतीय सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन को ठोस शुरुआत देनी होगी जिससे कि भारतीय मध्यक्रम को बल्लेबाजी करने में आसानी हो। देखना होगा आखिर भारत किस रणनीति के तहत बल्लेबाजी करता है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का लाइव प्रसारण Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD हिंदी, जबकि Sony Six and Sony Six HD पर देखा जा सकता है। वहीं Sony LIV, Hotstar एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
शमी ने स्टेनलेक को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को 23द रनों पर सिमेट दिया है। चहल ने 6 तो भुवी और शमी ने 2-2 विकेट झटके।
228 के स्कोर पर चहल ने ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया है, वहीं, चहल ने अपने करियर की बेस्ट गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटका दिए हैं।
कमाल चहल की शानदार पहल ने ऑस्ट्रेलिया को मुश्किलों में डाल दिया है। 211 के स्कोर पर आठवां झटका देकर चहल ने अपने खाते में 5 विकेट ले लिए हैं। हैंड्सकांब 58 रन बनाकर आउट
इस मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले चहल को फिर से बुलाया गया और आते ही उन्होंने बारत करो सफलता दिलाई, रिचर्डसन 16 रन बनाकर आउट हुए जबकि चहल ने आज का चौथा विकेट झटक लिया है।
9 ओवर का खेला और बाकी है अब देखना होगा कि आखिर ऑस्ट्रेलिया कितने रनों का लक्ष्य भारत को देती है। अभी भारत का मौजूदा स्कोर 194 रन है।
अब भारत की नजर ऑस्ट्रेलिया को जल्दी समेटने की तरफ है जिसके लिए भुवनेश्वर कुमार और शमी को वापस से गेंदबाजी पर बुला लिया गया है।
37 वां ओवर चल रहा है और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 175 पर 6 विकेट है ऐसे में भारत की नजर होगी कि वो मेजबान को 250 के भीतर ही समेट दे। देखना होगा कि आखिर इसमें वो कितने कारगर होते हैं।
मैक्सवेल अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन 161 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को छठां झटका लगा है। मैक्सवेल 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
34वें ओवर का खेल चल रहा है और ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 150 के आंकड़े को पार कर लिया है। मैक्सवेल अब तेज बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
चहल कमाल के अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 122 के स्कोर पर 5वां झटका दे दिया है। कमाल का कैच रोहित शर्मा के द्वारा स्लिप पर देखने को मिला।
पहले दोनों वनड मैचों में ड्राप किए जाने वाले चहल ने अपने तीन ओवर में अब तक 11 रन देकर दो विकेट लिए हैं। कमाल की गेंदबाजी कर रहा है ये गेंदबाज, ये भारत के लिए काफी शुभ संकेत है।
26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 109 रन पर पहुंच गया है और 4 विकेट ऑस्ट्रेलिया ने गंवा दिए हैं। मार्कस स्टॉयनिश और हैंड्सकांब दो नए बल्लेबाज मैदान में हैं।