पूर्व मुख्य चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारत की एकदिवसीय टीम में संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर न चुने जाने के फैसले की कड़ी आलोचना की है। ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण सैमसन मुख्य विकेटकीपर केएल राहुल के कवर के रूप में दावेदार थे।

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने केरल के इस बल्लेबाज को नजरअंदाज कर दिया और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया। जुरेल का वनडे टीम में पहली बार चयन हुआ है। श्रीकांत ने उनकी चयन पर सवाल उठाए और कहा कि रोज नए-नए बहाने बनाकर संजू को टीम से बाहर रखा जाता है। दिलचस्प बात यह है कि सैमसन ने 2023 के अंत में साउथ अफ्रीका में सीरीज के निर्णायक मैच में अपना आखिरी एकदिवसीय मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने शतक जड़ा था। इसके बाद वनडे में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

ध्रुव जुरेल अचानक कैसे आ गए?

श्रीकांत ने यूट्यूब पर संजू को लेकर कहा “फिर से बहुत नाइंसाफी हुई। संजू को टीम में होना चाहिए था क्योंकि उन्होंने अपने आखिरी वनडे में शतक लगाया था। हर दिन हर खिलाड़ी के लिए बहाने बदलते रहते हैं। एक दिन आप उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजते हैं तो दूसरे दिन आप उन्हें ओपनिंग के लिए भेजते हैं। कभी-कभी आप उन्हें सातवें या आठवें नंबर पर भेजते हैं। ध्रुव जुरेल अचानक कैसे आ गए? संजू अंतिम एकादश में हों या न हों, लेकिन वह टीम में होने के हकदार थे।”

अगरकर ने क्या कहा?

अगरकर ने सैमसन के न चुने पर कहा, “वह अपनी पोजीशन की वजह से टीम में नहीं हैं। मेरा मतलब है कि संजू सैमसन ऊपरी क्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं। मुझे लगता है कि जब उन्होंने शतक बनाया था तो उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी की थी। जुरेल आमतौर पर निचले क्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं। केएल भी वहीं बल्लेबाज़ी करते हैं। आपने देखा होगा कि ध्रुव कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। तो फिर आप जगह देखते हैं। मुझे नहीं लगता कि ऊपरी क्रम में जगह है। इसलिए हम ऐसे खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं जो उन जगहों पर फिट हो सकें। जाहिर है संजू इस समय टी20 क्रिकेट में वहीं बल्लेबाजी कर रहे हैं और हम उन्हें वहीं आजमा रहे हैं। लेकिन वनडे क्रिकेट में यह थोड़ा अलग है।”

सैमसन का वनडे रिकॉर्ड

अगरकर की टिप्पणियों के विपरीत सैमसन हाल ही में एशिया कप के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मध्यक्रम में खेले हैं। संयुक्त अरब अमीरात में भारत के विजयी अभियान के दौरान तीसरे से लेकर आठवें नंबर तक के स्थान पर खेलते रहे हैं। 16 वनडे मैचों में 56.66 के औसत के साथ सैमसन ने मुख्य रूप से निचले क्रम में बल्लेबाजी की है। चौथे से छठे नंबर के बीच 11 पारियों में 57.83 के औसत और तीन अर्धशतकों की मदद से 347 रन बनाए हैं।