IND vs AUS 4th t20i Dream11 Team Prediction: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में उतरेगी तो ग्लेन मैक्सवेल की गैर मौजूदगी का फायदा उठाते हुए युवा गेंदबाज डैथ ओवरों में बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे। तीसरे मैच में भारत के दूसरे दर्जे के गेंदबाज आखिरी दो ओवरों में 43 रन बनाने से भी ऑस्ट्रेलिया को रोक नहीं सके। ऑस्ट्रेलिया ने 223 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करके मैच जीता।

दीपक चाहर को मिल सकता है मौका

प्रसिद्ध कृष्णा ने चार ओवरों में 68 और आखिरी ओवर में 21 रन दे डाले। दीपक चाहर की टीम में वापसी हुई है और वह नयी गेंद से उपयोगी साबित हो सकते हैं। वहीं एक मैच के ब्रेक के बाद डैथ ओवरों के विशेषज्ञ मुकेश कुमार भी टीम में लौटे हैं। प्रसिद्ध और आवेश खान के पास विविधता और नयेपन का अभाव दिखा। दोनों ने 130 या 140 की रफ्तार से गेंदबाजी की लेकिन गेंद की लैंथ में विविधता नहीं ला सके जिससे बल्लेबाज के लिये उसे भांपना आसान हो गया।

तिलक वर्मा हो सकते हैं बाहर

बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर की वापसी के मायने हैं कि तिलक वर्मा को बाहर रहना पड़ सकता है चूंकि यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, कप्तान सूर्यकुमार यादव और फिनिशर रिंकू सिंह का चयन तो तय है। भारतीय टीम मैक्सवेल की कमी का फायदा उठाने की कोशिश करेगी जिन्होंने अपने दम पर आस्ट्रेलिया को तीसरा मैच जिताया था। उन्होंने 48 गेंद में 104 रन की नाबाद पारी खेली थी। अब भारतीय गेंदबाजों के सामने टिम डेविड, जोश फिलीप और बेन मैकडरमोट की चुनौती होगी जो पिछले पांच छह सप्ताह में सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं । इनके अलावा विश्व कप फाइनल में यादगार पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड और अनुभवी कप्तान मैथ्यू वेड भी टीम में हैं।

ड्रीम इलेवन टीम 1

विकेटकीपर: मैथ्यू वेड, इशान किशन

बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, ट्रैविस हेड (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल

गेंदबाज: जेसन बेहरनडॉर्फ (उप-कप्तान), अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, रवि बिश्नोई

ड्रीम इलेवन टीम 2

विकेटकीपर: इशान किशन (कप्तान)

बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, ट्रैविस हेड, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल (उप-कप्तान)

ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, मैथ्यू शॉर्ट

गेंदबाज: दीपक चाहर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन एलिस, रवि बिश्नोई