ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह फिर से टीम इंडिया की जीत के हीरो बने। उन्होंने मैच की आखिरी गेंद पर शॉट लगाकर भारत को जीत दिलाई। रिंकू ने 14 गेंद में 22 रन की छोटी लेकिन अहम पारी खेली। रिंकू जैसे ही टीम को जीत दिलाकर ग्राउंड से बाहर निकले तो अभिषेक नायर ने उनका गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत किया।

दिनेश कार्तिक ने बताई ‘अनटोल्ड स्टोरी’

रिंकू और अभिषेक की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। हर कोई दोनों के इस कनेक्शन को जानना चाह रहा है। इस बीच दिनेश कार्तिक ने रिंकू और अभिषेक के रिश्ते के बारे में कुछ खुलासा किया है। कार्तिक ने बताया है कि अभिषेक नायर ही वह शख्स हैं जिन्होंने रिंकू जैसे खिलाड़ी को निखारा है। दोनों एक-दूसरे को पिछले 5-6 से जानते हैं। अभिषेक नायर ने ही रिंकू के अंदर संभावनाएं देखी और उन्हें निखारा है।

2018 से एक-दूसरे को जानते हैं रिंकू और नायर

दिनेश कार्तिक ने एक पोस्ट के जरिए पूरी अनटोल्ड स्टोरी बताई है। कार्तिक ने कहा है कि रिंकू और अभिषेक एक-दूसरे को 2018 से जानते हैं। अभिषेक ने हमेशा से ही रिंकू के अंदर संभावनाएं देखी थीं। नायर ने कई बार मुझसे कहा था कि बस इस लड़के का समय आने का इंतजार है, यह बहुत खास खिलाड़ी बनेगा। अलीगढ़ के एक छोटे से शहर से आने के कारण रिंकू को हमेशा बड़ा सोचने और करने की जरूरत थी और मुझे लगता है कि इस मानसिकता को लाने के लिए नायर ने काफी काम किया है। नायर ने ही रिंकू की डेथ ओवर्स में पावर हिटिंग स्किल्स को निखारा है।

नायर का कोच के रूप में बढ़ गया कद- कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि रिंकू सिंह को देखकर मुझे लगता है कि अभिषेक नायर का एक कोच के रूप में कद बढ़ गया है। वह रिंकू के लिए जो खुशी महसूस करते हैं उसे दुनिया के साथ साझा भी करते हैं। जब कोई शिक्षक अपने किसी छात्र को वैश्विक मंच पर अच्छा करते हुए देखता है तो वह अनुभूति ही अनोखी होती है और अभिषेक भाग्यशाली हैं कि उन्होंने इस क्षण को लाइव देखा।