भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के हौंसले बुलंद है। उन्होंने अपने स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का भी बचाव किया जिनका बल्ला पिछली सात पारियों से नहीं चला है।
चल नहीं रहा मार्नस लाबुशेन का बल्ला
मार्नस लाबुशेन के बल्ले से पिछला अर्धशतक 8 अक्तूबर को फर्स्ट क्लास मैच में निकला था। वहीं बीते पांच टेस्ट मैच में वह केवल एक ही बार 50 का आंकड़ा छू पाए हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने दो वहीं दूसरी पारी में तीन रन बनाए। इसके बावजूद कमिंस को लाबुशेन पर भरोसा है कि वह अब जमकर रन बरसाएंगे।
कमिंस ने एडिलेड में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में लाबुशेन के बारे में कहा, “वह हमेशा की तरह अच्छी तरह से ट्रेनिंग कर रहा है, लाखों गेंदों को हिट कर रहा है।”
मार्नस लाबुशेन जमकर कर रहे हैं मेहनत
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, “कमेंट्री के दौरान होने वाली टिप्पणियों को खारिज करना या अनदेखा करना आसान नहीं है, इसलिए मुझे लगता है कि आपने नेट्स में भी लाबुशेन का वही पक्ष देखा। चुनौती यही है कि आप जब भी मैदान पर जाए आपका माइंडसेट अच्छा हो। वह हमेशा की तरह ही हैं। हमेशा चीजों पर काम कर रहे हैं, मेहनत कर रहे हैं, प्लानिंग कर रहे हैं कि वह इस टेस्ट में शतक कैसे बनाएंगे।’
दबाव में नहीं है टीम इंडिया
कमिंस से पूछा गया कि क्या उन पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने का दबाव है, उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि हम पर किसी तरह का दबाव है। आप अपने घरेलू मैदान पर श्रृंखला खेल रहे हैं और आप अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम जानते हैं कि भारत की टीम बेहद मजबूत है और हमने उससे जो पिछली तीन सीरीज गंवाई हैं, हम में से कई खिलाड़ी उसका हिस्सा रहे हैं।’’