सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच भी जीत लिया और कंगारू टीम को सीरीज में 4-1 से पटखनी देकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस सीरीज को जीतकर भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला कगारू टीम से ले लिया। दोनों टीमों के बीच जो आखिरी मैच खेला गया था उस जीत में भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल की गेंदबाजी का अहम रोल रहा और उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला। इस अवॉर्ड को जीतकर अक्षर पटेल ने एक साथ कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
अक्षर ने पांचवीं बार जीता टी20आई में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब
पांच मैचों की सीरीज में अक्षर पटेल ने चौथै और पांचवें दोनों मैचों में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाने में सहयाग किया और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। यह अक्षर के लिए कमबैक सीरीज थी और उन्होंने इसमें खुद को साबित भी किया। अक्षर पटेल ने पांचवें मैच में कंगारू टीम के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर एक अहम विकेट भी लिया और टिम डेविड को आउट करने में सफलता हासिल की। अक्षर पटेल इस मैच में रन देने के मामले में बेहद कंजूस रहे और उनकी कसी हुई गेंदबाजी के सामने कंगारू बल्लेबाजी खुलकर नहीं खेल पाए।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 5वां मौका था जब अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और उन्होंने इस मामले में युजवेंद्र चहल की बराबरी कर ली। भारत की तरफ से चहल ने अब तक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 5 बार यह उपलब्धि अपने नाम की है तो वहीं अक्षर पटेल ने आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने चार-चार बार यह खिताब जीते हैं। भारत की तरफ से टी20आई में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने 15 बार यह कमाल किया है जबकि दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव तो तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं।
भारत के लिए T20I में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले बल्लेबाज
15 – विराट कोहली
13 – सूर्यकुमार यादव
12 – रोहित शर्मा
7- युवराज सिंह
5 – अक्षर पटेल
5 – युजवेंद्र चहल
4 – आर अश्विन
4 – जसप्रीत बुमराह
4 – शिखर धवन
4 – दिनेश कार्तिक
4 – कुलदीप यादव
4 – भुवनेश्वर कुमार
4 – केएल राहुल
