भारतीय टी20 टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इस बात की उम्मीद है कि वह इस सीरीज में फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर ने रिंकू सिंह की प्रशंसा की और कहा कि वह अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन फिनिशर की भूमिका निभाना किसी भी तरह से आसान नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी रिंकू सिंह की परीक्षा

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2009 में तीन वनडे मैच खेलने वाले अभिषेक नायर ने बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने में सफलता हासिल की। अभिषेक नायर ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज उनके लिए बेहतरीन मौका है साथ ही उनके लिए एक बड़ा अवसर भी है। उन्होंने यहां तक आने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है और जब भी उन्हें मौका मिला है उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

नायर ने कहा कि उनके लिए फिनिशर की भूमिका निभाना और अब भारत में ऑस्ट्रेलिया जेसी टीम के खिलाफ खेलना उनके भविष् के लिए बहुत ही ज्यादा महत्व रखने वाली है और इस टीम के खिलाफ फिनिशर की भूमिका निभाना आसान नहीं होगा खास तौर पर तब जब वह बल्लेबाजी के लिए आएंते तो लगभग 10 से 12 गेंद शेष रह सकती है। ऐसी स्थिति में कंगारू गेंदबाजों के सामने पहली ही गेंद से रिदम में आना या फिर बड़े शॉट्स लगाना आसान नहीं होगा। यहां पर उन्हें यह समझने की जरूरत है कि उन्हें किस तरह से खेलना है और अपने गेम को आगे बढ़ाना है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 सीजन के बाद रिंकू सिंह ने आयरलैंड का दौरा किया था और अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत इस सीरीज के जरिए की थी। हालांकि डेब्यू मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने अपने दूसरे मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। वहीं रिंकू सिंह उस भारतीय टी20 टीम का हिस्सा थे जिस टीम ने एशियन गेम्स 2023 में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। नेपाल के खिलाफ उन्होंने 15 गेंदों पर नाबाद 37 रन की पारी खेली थी।