बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के पहले दिन 185 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन शनिवार (4 जनवरी) को शानदार वापसी की। ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आउट कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने ओपनर सैम कोनस्टास को हिंदी में स्लेज किया। इसका वीडियो काफी मजेदार है। उन्होंने कहा, “ओए कॉनस्टास क्या हुआ रन नहीं बन रहे?”
सैम कोनस्टास ने आक्रामक शुरुआत की और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दो चौके लगाए, जिसमें एक रिवर्स रैंप शॉट भी शामिल था। इसके बाद वह संघर्ष करते दिखे। तभी यशस्वी जायसवाल ने कहा, “क्या हो गया, अब शॉट नहीं दिख रहे क्या? ओए कोनस्टास, शॉट नहीं लग रहा क्या?” नीचे इसका वीडियो देख सकते हैं।
सैम कोनस्टास को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा
सैम कोनस्टास को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 23 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने गली में उनका कैच लपका। इसी ओवर में सिराज ने ट्रेविस हेड को पवेलियन भेजा दिया। उन्होंने 4 रन बनाए। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजा था। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39 रन पर 4 विकेट हो गया।
जसप्रीत बुमराह चोटिल
इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने 51 ओवर में 181 रन बनाए। डेब्यूटेंट ब्यू वेबस्टर ने 57 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 33 रन बनाए। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और नितीश रेड्डी ने 2-2 विकेट लिए। भारत के लिए दिक्कत बात यह है कि सिडनी टेस्ट में कप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। वह दूसरे दिन लंच के बाद मैदान से बाहर गए। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।