ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए टीम में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने अपने फॉर्म से बाहर चल रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श को टीम से बाहर कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टीम का ऐलान करते हुए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर भी अपडेट दिया है।

मिचेल मार्श हुए बाहर

मिचेल मार्श इस सीरीज में प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने चार टेस्ट मैच की सात पारियों में 10.42 के औसत से महज 73 रन बनाए हैं। उन्होंने इन 73 में से 47 रन एक ही पारी पर्थ टेस्ट में खेली थी। वहीं गेंद से भी उन्होंने कुछ कमाल नहीं किया है। उन्होंने पर्थ में तीन विकेट लिए और इसके बाद तीनों टेस्ट में एक भी शिकार नहीं कर सके।

ब्यू वेबस्टर को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया ने फॉर्म से बाहर चल रहे मिचेल मार्श की जगह 31 साल के ऑलराउंडर ब्यू वेब्सटर को डेब्यू का मौका दिया है।वेबस्टर बैटिंग ऑलराउंडर हैं। उन्होंने 93 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.39 की औसत से 148 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है। तस्मानिया के इस ऑलराउंडर ने फर्स्ट क्लास सर्किट में 37.83 की औसत से 5297 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 24 अर्द्धशतक शामिल हैं।

मिचेल स्टार्क हैं फिट

इसके साथ ही कमिंस ने बताया कि उनके तेज गेंदबज मिचेल स्टार्क को इस मुकाबले के लिए फिट घोषित किया है। कमिंस को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में संघर्ष करते हुए देखा गया। टीम मैनेजमेंट ने बुधवार को स्टार्क को एहतियाती स्कैन के लिए भेजा, जिसे उन्होंने “सामान्य प्रक्रिया” बताया।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन – सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड