बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन जसप्रीत बुमराह ने किया है। उन्होंने लगातार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया है। इस सीरीज में 10.90 के औसत से गेंदबाजी करते हुए 21 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं। उन्होंने इस सीरीज में दो बार पांच विकेट लिए हैं। इसमें ब्रिस्बेन में 76 रन देकर 6 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। बुमराह के बाद ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नंबर है। उन्होंने 22.57 के औसत से 14 विकेट लिए हैं।

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के शीर्ष सात बल्लेबाजों को परेशान किया है। इसमें उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी की ओपनिंग जोड़ी सबसे ज्यादा परेशान रही है। उस्मान ख्वाजा ने बुमराह की 71 गेंदों पर 17 रन बनाए हैं। नाथन मैकस्वीनी ने 66 गेंदों पर 15 रन बनाए हैं। दोनों को भारतीय गेंदबाज ने चार बार आउट किया है।

मार्नस लाबुशेन सबसे ज्यादा संघर्ष करते दिखे हैं

स्टीव स्मिथ ने बुमराह की 54 गेंदों का सामना किया है और उन्होंने 20 रन बनाए हैं। बुमराह ने स्टीव स्मिथ को तीन बार आउट किया है। रन बनाने के मामले में मार्नस लाबुशेन सबसे ज्यादा संघर्ष करते दिखे हैं। उन्होंने बुमराह की 72 गेंदों का सामना किया, लेकिन सिर्फ छह रन बनाने में सफल रहे और दो बार आउट हुए।

ट्रेविस हेड केवल जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बेहतर नजर आए हैं

सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड केवल जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बेहतर नजर आए हैं। उन्होंने इस सीरीज में बुमराह के खिलाफ 83 रन बनाए हैं। सिर्फ दो बार ही बुमराह की गेंद पर आउट हुए हैं। मार्नस भी बुमराह का शिकार सिर्फ दो बार ही हुए हैं, लेकिन उनका स्कोर संघर्ष को दर्शाता है।

एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श एक-एक बार बुमराह का शिकार हुए

एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श सिर्फ एक-एक बार बुमराह का शिकार हुए हैं। उन्होंने क्रमशः 30 और 47 गेंदों का सामना किया है। बुमराह इस सीरीज में भारत के लिए सबसे घातक गेंदबाज रहे हैं। भारत को उम्मीद है कि 26 दिसंबर को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे पर शुरू होने वाले चौथे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में मोहम्मद सिराज समेत अन्य गेंदबाजों से और अधिक समर्थन मिलेगा। मेलबर्न में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालने के लिए क्लिक करें।

जसप्रीत बुमराह बनाम ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष 7 बल्लेबाज

विकेटरनगेंदबल्लेबाज
41771उस्मान ख्वाजा
41566नाथन मैकस्वीनी
32054स्टीव स्मिथ
2672मार्नस लाबुशेन
28391ट्रेविस हेड
11330एलेक्स कैरी
11647मिचेल मार्श