बॉक्सिंग डे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने भारत को वापसी करा दी है। चौथे दिन लंच के बाद 2 ओवर के अंदर उन्होंने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेल दिया। बुमराह ने ट्रेविस हेड को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपना 200 विकेट पूरा। इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया। भारतीय गेंदबाज का औसत वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस से भी शानदार है। गेंदबाजी औसत बताता है कि प्रति विकेट लेने के लिए कोई गेंदबाज कितना रन दे रहा है।

IND vs AUS 4th Test LIVE Streaming: Watch Here

जसप्रीत बुमराह भले ही भारत के लिए मैच के हिसाब से संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हों, लेकिन गेंद के मामले में कोई भी भारतीय गेंदबाज उनके आगे नहीं टिकता। वह सबसे कम गेंद में 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। बुमराह ने अपना 200वां टेस्ट विकेट 8484वीं गेंद पर लिया। मोहम्मद शमी ने अपना 200वां विकेट 9896वीं गेंद पर लिया था।

सर्वश्रेष्ठ औसत के साथ 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह 19.5

मैल्कम मार्शन 20.9

जोएल गार्नर 21.0

कर्टली एम्ब्रोस 21.0

कमिंस और रबाडा ने भी 44 मैचों में 200 विकेट लिए

पहली पारी में चार विकेट चटकाने के बाद बुमराह ने टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अपना दूसरा विकेट लेकर 200 विकेट की उपलब्धि हासिल की। ​​बुमराह ने ट्रेविस हेड को 1 रन पर आउट करके अपने 44वें टेस्ट में 200वां विकेट हासिल किया। पैट कमिंस और कैगिसो रबाडा ने भी 44 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2024/25

Australia 
474(122.4)& 234(83.4)

vs

India  
369(119.3)& 155(79.1)

Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs

सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय

बुमराह ने अपना 200वां टेस्ट विकेट 8484वीं गेंद पर हासिल किया। इससे वह गेंदबाजी के मामले में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय बन गए। उन्होंने मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 9896वीं गेंद पर 200वां विकेट लिया था। कुल मिलाकर वकार यूनिस, डेल स्टेन और कैगिसो रबाडा के बाद बुमराह 200 विकेट तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज गेंदबाज हैं।

सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी

वकार यूनुस – 7725
डेल स्टेन – 7848
कागिसो रबाडा – 8154
जसप्रीत बुमराह – 8484
मैल्कम मार्शल – 9234

20 से कम गेंदबाजी औसत के साथ 200 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज

जनवरी 2018 में डेब्यू करने वाले बुमराह 20 से कम गेंदबाजी औसत के साथ 200 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज हैं। बुमराह से बेहतर गेंदबाजी औसत से किसी भी गेंदबाज ने अधिक विकेट नहीं लिए हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में रबाडा सबसे करीब हैं। 200-क्लब के गेंदबाजों में बुमराह का स्ट्राइक रेट भी रबाडा और स्टेन से बेहतर है।

केवल अश्विन से पीछे

मैचों के लिहाज से भारतीय गेंदबाजों में केवल ऑफ स्पिनर आर अश्विन (38 मैच) ने बुमराह से तेज 200 विकेट हासिल किए हैं। जडेजा ने भी बुमराह इतने मैच में ही 200 विकेट पूरे किए थे। पारी के अपने पहले विकेट के साथ बुमराह 2019 के बाद से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 150 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले कमिंस और मिचेल स्टार्क के बाद केवल तीसरे तेज गेंदबाज बन गए। तीन साइकल में भारतीय गेंदबाजों में केवल अश्विन ने बुमराह (151) की तुलना में (195) अधिक विकेट हासिल किए हैं।

भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 200 टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी

8484 – जसप्रीत बुमराह<br>9896 मोहम्मद शमी
10248 आर अश्विन
11066 कपिल देव
11989 रविंद्र जडेजा

मेलबर्न में सफल रन चेज का रिकॉर्ड

मेलबर्न में सिर्फ 1 बार 300 से ज्यादा का टारगेट चेज हुआ है। भारत टीम यहां 4 मैच जीती है। ऑस्ट्रेलिया के किसी अन्य मैदान पर उसे इतनी जीत नहीं मिली है। हालांकि, वह चेज करते हुए सिर्फ 1 मैच जीता है। क्लिक करके पूरी खबर पढ़ें