IND vs AUS Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Pitch Report in Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को रायपुर में खेला जाना है। पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में जीत हासिल की और भारत के सीरीज जीतने के इंतजार को बढ़ा दिया। सूर्यकुमार एंड कंपनी चाहेगी कि यह इंतजार शुक्रवार को खत्म हो जाए।

पिच का मिजाज

रायपुर का विकेट गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए मुफीद है। यहां अब तक केवल एक ही बार टीम 200 के पार स्कोर ले जा पाई है। जबकि इस सीरीज में छह में से पांच बार 200 का स्कोर पार हुआ है। इस मैदान पर अब तक जो 29 मैच खेले गए हैं उसमें 16 बार चेज करने वाली और 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यहां पर ओस की भूमिका भी अहम रहने वाली है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 28 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें से 16 बार भारत और 11 बार ऑस्ट्रेलिया जीता है। भारत ने अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टी20 खेले हैं उसमें से सात बार वह जीत हासिल करने में कामयाब रहा।

मौसम का मिजाज

रायपुर में गुरुवार को हल्की बारिश हैं लेकिन मैच के दिन बारिश की संभावना नहीं है। मैच के समय रात सात से साढ़े 10 बजे के बीच मौसम ठंडा रहेगा और तापमान 19 डिग्री तर रह सकता है।

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडोर्फ, शॉन एबट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, जोश फिलीप, केन रिचर्डसन, बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, बेन मैकडरमोट ।