बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी के बदौलत ड्राइविंग सीट पर है। गाबा टेस्ट के दूसरे दिन हेड ने शानदार शतक जड़ा। इससे पहले एडिलेड में भी उन्होंने शतक जड़ा था। भारतीय टीम की कोई भी रणनीति ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी के सामने काम नहीं आ रही है। हेड ऐसे हेडेक बन गए हैं, जिसकी दवा कम से कम भारतीय टीम के पास नहीं है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हेड ने भारत से मैच छीन लिया। अब ऐसा लग रहा है कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 की राह में रोड़ा बन जाएंगे।

IND vs AUS, 3rd Test Match Full Scorecard In Hindi: Watch Here

इस टेस्ट मैच से पहले गाबा में ट्रेविस हेड किंग पेयर का शिकार हुए थे। किंग पेयर का मतलब है कि लगातार 3 पारियों में पहली गेंद पर बगैर खाता खोले आउट होना। ऐसे में भारत के खिलाफ शतक जड़कर हेड ने इतिहास रचा। हेड एक ही कैलेंडर वर्ष में किसी वेन्यू पर किंग पेयर और शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

एक कैलेंडर वर्ष में किसी वेन्यू पर लगातार 2 गोल्डेन डक और फिर शतक लगाने वाले बल्लेबाज

वजीर मोहम्मद – पोर्ट ऑफ स्पेन – 1958
एल्विन कालीचरण – पोर्ट ऑफ स्पेन – 1974
मार्वन अटापट्टू – कोलंबो – 2001
रामनरेश सरवन – किंग्स्टन – 2004
मोहम्मद अशरफुल – चटोग्राम – 2004
ट्रैविस हेड – ब्रिस्बेन – 2024

गाबा में हेड का दूसरा शतक

गाबा में हेड का यह दूसरा शतक था। इसके अलावा उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं। भारत के खिलाफ इस पारी से पहले यहां 3 बार पहली गेंद पर आउट हुए थे। गाबा में हेड की पारी 84(187),24(29),152(148), 92(96), 0(1),0(1),0(1),नाबाद 101(115) रही हैं। हेड का 9वां टेस्ट शतक था। उन्होंने 17 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ट्रेविस हैड ने भारत के खिलाफ 1000 टेस्ट रन पूरे किए

ट्रेविस हैड ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 1000 रन पूरे किए। यह उनका तीसरा शतक था। उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। भारत एकमात्र देश है, जिसके खिलाफ ट्रेविस हेड ने 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 13 टेस्ट की 22 पारी में 52.90 के औसत से रन बनए हैं। ध्यान देने वाला एक और रिकॉर्ड यह है कि हेड ने जब भी शतक लगाया है ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।