बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक तरफ पूरी भारतीय टीम जूझती दिख रही है, तो जसप्रीत बुमराह अकेले ऑस्ट्रेलिया को लोहे के चने चबाने पर मजबूर करते दिख रहे हैं। बुमराह गेंद से तो कहर बरपा ही रहे हैं जरूरत पड़ने पर बल्ले से योगदान देने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने गाबा टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार (17 दिसंबर) को आखिरी विकेट के लिए आकाशदीप के साथ बेहतरीन साझेदारी करके उन्होंने भारत को फॉलोऑन से बचा लिया। बुमराह ने पहली पारी में 6 विकेट लिए थे। वह सीरीज में सबसे ज्यादा 18 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
IND vs AUS, 3rd Test Match Full Scorecard In Hindi: Watch Here
गाबा टेस्ट के चौथे दिन रविंद्र जडेजा के तौर पर भारत का 9वां विकेट गिरा। वह 77 रन बनाकर आउट हुए। तब भारत का स्कोर 9 विकेट पर 213 रन था। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 33 रन की जरूरत थी। ऐसा नहीं होने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को फिर बल्लेबाजी के लिए बुला सकती थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने ऐसा नहीं होने दिया।
भारत ने 9 विकेट पर 252 रन बनाए
74 ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़कर आकाशदीप ने भारत का स्कोर 245 के पार पहुंचा दिया और फॉलोऑन बच गया। इसके बाद उन्होंने पैट कमिंस के इसी ओवर में चौथी गेंद पर छक्का जड़ा। फिर खराब रौशनी के कारण खेल रुक गया। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 74.5 ओवर में 9 विकेट पर 252 रन बना लिए।
आकाशदीप 27 और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज पर
ऑस्ट्रेलिया 193 रन से आगे है, लेकिन अब उसे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी होगी। आकाशदीप 27 और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 39 रन की अहम साझेदारी हुई। फॉलोऑन नहीं बचता तो भारतीय टीम को पहली पारी में आउट होने के तुरंत बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए कहा जा सकता था।
ऑस्ट्रेलिया के पास भारत को जल्द आउट करके मैच जीतने का मौका
इससे ऑस्ट्रेलिया के पास भारत को जल्द आउट करके मैच जीतने का मौका होता। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम को अब बल्लेबाजी करनी होगी। इसके लिए पहले उसे भारत को ऑल आउट करना होगा। फिर रन बनाने होंगे और बारिश संभावनाओं के बीच भारत को आउट करना होगा। इस बीच जोश हेजलवुड मैच से बाहर हो गए हैं। फॉलोऑन के बारे में डिटेल जानकारी के लिए क्लिक करें।