IND vs AUS Gabba Test Controversy: इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा ने ब्रिस्बेन के गाबा में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार (15 दिसंबर) को जसप्रीत बुमराह को ‘प्राइमेट’ कहने के बाद माफी मांगी है। ‘प्राइमेट’ का मतलब ‘बंदर’ होता है। ऐसे में ईशा पर बुमराह को लेकर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगा। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बवाल हुआ।

IND vs AUS, 3rd Test Match Full Scorecard In Hindi: Watch Here

गुहा ने बुमराह के पांच विकेट लेने के बाद दूसरे दिन फॉक्स क्रिकेट के लिए कमेंट्री करते हुए कहा था, “खैर, वह MVP है, है न? मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट, जसप्रीत बुमराह। वह भारत के लिए पूरा योगदान देने वाले खिलाड़ी हैं और यही वजह है कि इस टेस्ट मैच से पहले उन पर इतना ध्यान दिया गया था। क्या वह फिट होंगे?”

ईशा गुहा ने क्या कहा?

2008 के मंकीगेट कांड के दिनों से दोनों क्रिकेट टीमों के बीच ऐतिहासिक तनाव को देखते हुए ‘प्राइमेट’ शब्द का इस्तेमाल ने सुर्खियां बंटोरी। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर गुहा ने तीसरे दिन खेल शुरू होने से पहले ऑन-एयर माफी मांगी। उन्होंने कहा, ” कल कमेंट्री में मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसका कई अलग-अलग तरीकों से मतलब निकाला जा सकता है। सबसे पहले मैं किसी भी तरह की ठेस के लिए माफी मांगना चाहती हूं। जब दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात आती है तो मैंने खुद के लिए बहुत ऊंचे मानक तय किए हैं और अगर आप पूरी ट्रांसक्रिप्ट सुनें तो मेरा मतलब भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक और ऐसे व्यक्ति की सबसे ज्यादा प्रशंसा करना था, जिसकी मैं भी बहुत तारीफ करती हूं।”

मैंने गलत शब्द चुना

ईशा ने कहा, “मैं समानता का समर्थक हूं और ऐसी व्यक्ति हूं, जिसने अपना पूरा करियर खेल में समावेश और समझ के बारे में सोचने में बिताया है। मैं उनकी उपलब्धियों की विशालता को दर्शाने की कोशिश कर रही थी। मैंने गलत शब्द चुना है और इसके लिए मुझे गहरा खेद है। मैं भी दक्षिण एशियाई मूल की हूं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि लोग समझेंगे कि इसमें कोई और इरादा या दुर्भावना नहीं थी। मुझे उम्मीद है कि यह अब तक के बेहतरीन टेस्ट मैच पर हावी नहीं होगा और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि यह कैसे आगे बढ़ता है। एक बार फिर मैं वास्तव में बहुत-बहुत खेद व्यक्त करती हूं।” 2088 के मंकीगेट विवाद की जानकारी के लिए क्लिक करें