IND vs AUS Barsapara Cricket Stadium Pitch Report in Hindi: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में जीत के साथ पांच मैच की श्रृंखला में विजयी बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। इस मुकाबले के लिए 40 हजार दर्शकों के स्टेडियम में आने की उम्मीद है और उन्हें भारत के प्रतिभावान बल्लेबाजी क्रम से एक बार फिर दबदबे वाली बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर हावी है थकान
स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और एडम जंपा जैसे ऑस्ट्रेलिया के कुछ सीनियर खिालड़ी नौ हफ्ते से अधिक समय से भारत में हैं और अब उन पर थकान का असर दिखने लगा है। उन्हें अगली श्रृंखला से पहले आराम की जरूरत होगी। ये चारों अगले महीने बिग बैश लीग में खेलेंगे। शुरुआती दो मुकाबलों में बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली भारतीय टीम बारसापारा स्टेडियम पर भी अपना दबदबा बनाना चाहेगी जहां की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजी की अनुकूल होती है।
बल्लेबाजों के मुफीद है पिच
बरसापारा की पिच को धीमा माना जाता है। हालांकि बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। पिछले साल यहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैच खेला गया था जिसमें दोनों पारियां मिलाकर 400 से ज्यादा रन बने थे। अब तक जो यहां तीन टी20 मैच खेले गए उसका औसतन स्कोर 118 है। इस मैदान पर ओस की भूमिका अहम होगी।
साफ रहेगा मौसम
मौसम की बात करें तो 28 नवंबर को गुवाहाटी में बारिश की संभावना नहीं है। पूरा दिन मौसम साफ रहेगा और बारिश का खलल नहीं रहेगा। ऐसे में फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। रात के समय तापमान 19 डिग्री तक जा सकता है।