होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। इस जीत के हीरो बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह बने। अर्शदीप सिंह ने मैदान पर उतरते ही अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और तीन अहम विकेट हासिल किए।

पहले दो मैचों में बेंच पर बैठने के बाद इस मुकाबले में मौका मिलने पर अर्शदीप ने ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस को पवेलियन भेजा और ऑस्ट्रेलिया को 186/6 पर रोकने में बड़ा योगदान दिया। भारत ने इस लक्ष्य को 18.3 ओवर में हासिल किया, जिसमें वॉशिंगटन सुंदर ने 49 रनों की शानदार पारी खेली।

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद अर्शदीप सिंह ने कहा कि वह अपने प्रॉसेस पर भरोसा करते हैं और अभ्यास में सीखे प्लान को मैच में लागू करने पर ध्यान देते हैं। अर्शदीप सिंह ने कहा, ‘जब कोई बल्लेबाज आक्रामक होता है तो विकेट लेने के मौके बढ़ जाते हैं। जब बुमराह दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे होते हैं, तो बल्लेबाज मेरे खिलाफ ज्यादा शॉट खेलते हैं। इस वजह से विकेट मिलने के अवसर बनते हैं।’

अर्शदीप ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘मैं बस अपने कौशल पर भरोसा रखता हूं, चीजों को सिंपल रखता हूं और हर परिस्थिति में सही लाइन-लेंथ से गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं। चाहे पावरप्ले हो या डेथ ओवर, फोकस सिर्फ एक्सीक्यूशन पर होता है।’

अश्विन ने पहले ही जताई थी नाराजगी

पहले दो मुकाबलों में अर्शदीप को मौका न मिलने पर पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि अर्शदीप जैसे गेंदबाज को लगातार खेलने की जरूरत है, नहीं तो उनकी लय प्रभावित हो सकती है।

अश्विन ने अपने शो में कहा था, ‘अगर बुमराह खेल रहे हैं तो अर्शदीप का नाम दूसरा होना चाहिए। और अगर बुमराह नहीं खेल रहे तो पहला नाम अर्शदीप का होना चाहिए। मुझे समझ नहीं आता कि वह प्लेइंग XI से बाहर कैसे रहते हैं।’

कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद कहा कि टीम का संयोजन बेहतरीन था और बुमराह-अर्शदीप की जोड़ी ‘लीथल’ है। सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘शुभमन और अभिषेक जैसे युवा शानदार थे। वॉशिंगटन सुंदर ने बैटिंग में कमाल किया। बुमराह-अर्शदीप की जोड़ी आग और बर्फ की तरह है।’

ऑस्ट्रेलिया की दलील- 20 रन कम रह गए

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने माना कि टीम 20 रन कम रह गई। उन्होंने टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस की तारीफ की और कहा कि छोटी गलतियां मैच बदल देती हैं। मिचेल मार्श ने यह भी बताया कि ग्लेन मैक्सवेल लगभग फिट थे, लेकिन टीम उन्हें अगले मैच के लिए तैयार रखना चाहती है।

सीरीज का अगला मुकाबला

टी20 सीरीज का चौथा मैच गुरुवार को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगी। अर्शदीप सिंह ने फिर साबित कर दिया कि वह भारत के अहम टी20 गेंदबाज हैं। लंबे इंतजार के बाद मौका मिलते ही उनका दमदार प्रदर्शन टीम के लिए गेम-चेंजर साबित हुआ। अब सबकी नजर गोल्ड कोस्ट मुकाबले पर होंगी। गोल्डकोस्ट में भारत इस जीत को भुनाते हुए सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगा।