India vs Australia 3rd ODI Cricket Match Pitch Report, Weather Forecast Sydney: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। वहीं भारतीय टीम की नजरें अब सम्मान बचाने और क्लीन स्वीप टालने पर हैं। उससे पहले यह जानना भी जरूरी है कि सिडनी की पिच कैसी है और इस मैच से पहले मौसम का क्या पूर्वानुमान है।
सिडनी में भारतीय टीम अपना 23वां वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी। इससे पहले यहां भारत ने 5 मैच ही जीते हैं जिसमें से तीन ऑस्ट्रेलिया के अलावा दूसरी टीमों के खिलाफ जीत मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया से इस मैदान पर 19 में से सिर्फ दो बार ही भारतीय टीम जीत पाई है। जबकि 16 बार मेजबान टीम ने बाजी मारी है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। ऐसे में यहां का रिकॉर्ड डरावना है मगर ताजा हालात क्या हैं उस पर बात करते हैं।
India vs Australia 3rd ODI Match, Sydney Head to Head Record
Pitch Report: क्या है सिडनी की पिच का मिजाज?
अगर पिच रिपोर्ट की बात करें तो सिडनी की पिच को ऑस्ट्रेलिया के सभी मैदानों को अलग रखते हुए सबसे ज्यादा स्पिन और बैटिंग फ्रेंडली ट्रैक माना जाता है। यहां पर बल्लेबाजों के लिए गेंद अच्छे से बैट पर आती है। इसके अलावा जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है स्पिनर्स भी जलवा दिखा सकते हैं। यह तो यहां की पिच का मिजाज हमेशा रहता है। अब तेज गेंदबाजों की बात करें तो यह पिच उतनी मददगार शायद ना साबित हो। लेकिन अगर पिच पर घास छोड़ी गई तो पेसर्स भी आग उगल सकते हैं।
सिडनी की पिच से जुड़े खास आंकड़े:-
- टॉस जीतकर पहले क्या करें?
सिडन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना मददगार होता है। - क्या हैं सिडनी में टॉस के आंकडे़?
सि़डनी में अभी तक 168 में से 96 वनडे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते तो 64 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजेता बनी। - सिडनी में पहली पारी का औसत स्कोर?
सिडनी के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 224 है। - सिडनी में दूसरी पारी का औसत स्कोर?
सिडनी में दूसरी पारी का औसत स्कोर 189 रन है। - सिडनी में वनडे मैच का सर्वोच्च स्कोर?
सिडनी में वनडे का सर्वोच्च स्कोर साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था, 408/5 ! - सिडन में वनडे मैच का सबसे कम स्कोर और सबसे सफल चेज?
सिडनी में सबसे कम वनडे स्कोर 63 /10 है भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और सबसे सफल रनचेज है 334/8 ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड के खिलाफ। - सिडनी में सबसे कम स्कोर का बचाव?
सिडनी में सबसे कम स्कोर को डिफेंड ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 101 रन करके किया था।
सिडनी में कैसा रहेगा मौसम?
शनिवार को सिडनी में लोकल समय के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे से मुकाबला शुरू होगा। इस दौरान दोपहर में आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है। धूप खिली रहे सकती है और बारिश के आसार बहुत कम हैं। पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को दिन में बारिश नहीं रहेगी। हालांकि, मौसम ठंडा होगा और 16 से 23 डिग्री तक तापमान रहे सकता है। जबकि जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा हवा चल सकती है जिससे थोड़ा बहुत तेज गेंदबाजों को भी गेंद स्विंग करवाने में मदद मिल सकती है।
ओवरऑल मौसम साफ रहने वाला है और पूरा 100 ओवर का मैच देखने को मिल सकता है। वहीं शुक्रवार देर रात और शाम हल्की बारिश का फोरकास्ट था इस कारण पिच लंबे वक्त तक कवर से ढकी रहे सकती है और इस कारण थोड़ी नमी शुरू के ओवर्स में नजर आ सकती है। इससे थोड़ा बॉलर्स की चांदी हो सकती है। फिलहाल बल्लेबाजों का पलड़ा इस मैदान पर भारी रहे सकता है।
