India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच को भारत ने रनों से जीत लिया है। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 340 रन बनाए। जबाव में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 304 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक 98 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के 96 और केएल राहुल के 80 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 341 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 340 रन बनाए।
शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल के अर्धशतकों की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में छह विकेट पर 340 रन बनाए। भारत की तरफ से धवन ने 96, कोहली ने 78 और राहुल ने 80 रन बनाए। इसके अलावा उपकप्तान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 42 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जांपा ने तीन और केन रिचर्डसन ने दो विकेट लिये। ऑस्ट्रेलिया पहला मैच दस विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।
मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में पहले एश्टन टर्नर और पैट कमिंस को बोल्ड कर मैच को पूरी तरह से भारत की तरफ धकेल दिया है। ऑस्ट्रेलिया के हाथों से मैच फिसलता जा रहा है।
स्मिथ को 98 के स्कोर पर आउट कर कुलदीप ने मैच को पूरी तरह से मैच के पक्ष में कर दिया। ऑस्टेलिया को 72 गेंद में 120 रन की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां से मैच जीतना मुश्किल दिखाई दे रहा है।
स्टीव स्मिथ धीरे-धीरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं। नवदीप सैनी के ओवर में चौका जड़कर स्मिथ 96 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। स्मिथ शतक से महज 4 रन दूर हैं।
एलेक्स कैरी ने कुलदीप यादव की गेंद पर जोरदार छक्का लगाया। वहीं अगले ही ओवर में स्मिथ ने जडेजा की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया।
लाबुशाने के आउट होने के बाद एलेक्स कैरी बल्लेबाजी करने आए हैं। कैरी तेज गति से रन बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफल नहीं हो सके हैं।
स्मिथ को लेकर जोरदार अपील। लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। भारतीय तेज गेंदबाज भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं।
जडेजा अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह अभी तक सबसे किफायत रहे हैं। बुमराह ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 7 रन दिए हैं।
स्मिथ 7 चौकों की मदद से 60 के स्कोर पहुंच गए हैं। स्मिथ एक छोर से टीम को संभालने का काम बखूबी कर रहे हैं। स्मिथ किसी तरह का जोखिम उठाने का प्रयास नहीं कर रहे।
शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान पैट कमिंस का बाउंसर पसलियों पर लगने से भारत के चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। संयोग से वह कमिंस का बाउंसर ही थी जिसके कारण विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के सिर में चोट लगी थी और उन्हें सीटी स्कैन के लिये अस्पताल ले जाना पड़ा था। इस कारण वह दूसरे मैच से बाहर हो गये थे। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘शिखर धवन की दायीं तरफ की पसलियों पर चोट लगी। वह आज क्षेत्ररक्षण के लिये मैदान पर नहीं उतरेंगे। युजवेंद्र चहल उनकी जगह क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं।
मोहम्मद शमी की गेंद पर मनीष पांडे ने डेविड वॉर्नर का कवर में एक हाथ से कैच लिया।
कप्तान एरोन फिंच के आउट होने के बाद मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। दोनों ही बल्लेबाजों को पारी को सूझबूझ के साथ आगे बढ़ाना होगा।
केएल राहुल ने जडेजा की गेंद पर फिंच को स्टंप आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। फिंच 33 रन बनाकर आउट हुए। फिंच के रूप में ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा।
नवदीप सैमी ने 3 ओवर में 18 रन खर्च किए हैं। सैनी के ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोखिम उठाकर रन रेट को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
भारत के लिए पहला विकेट झटकने में भले ही शमी कामयाब रहे हों, लेकिन इसके साथ ही वह महंगे भी रहे हैं। 9वें ओवर मे एरोन फिंच ने शमी की लगातार दो गेंदों पर चौका जड़कर रन रेट को बढ़ाया।
ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 7 ओवर में एक विकेट खोकर 30 रन बना लिए हैं। बुमराह 4 ओवर के स्पेल में 2 मेडन सहित 7 रन दिए हैं।
डेविड वॉर्नर को आउट कर मोहम्मद शमी ने टीम को बड़ी सफलता दिलाई। वॉर्नर 15 रन बनाकर कैच आउट हो गए। वॉर्नर के बाद स्मिथ बल्लेबाजी करने आए हैं।
शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल के अर्धशतकों की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में छह विकेट पर 340 रन बनाए।
जसप्रीत बुमराह पारी का पहला ओवर लेकर आए। तीसरी गेंद पर वॉर्नर के बल्ले से बाहरी किनारा लगा। लेकिन वह आउट होने से बाल बाल बच गए।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के 96 और केएल राहुल के 80 रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 341 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 340 रन बनाए।
केएल राहुल ने 52 गेंद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रन आउट हुए। पांचवें नंबर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने शुरू से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबदबा बनाए रखा।
अर्धशतक पूरा करने के बाद केएल राहुल ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। राहुल ने स्टार्क की गेंद पर जोरदार छक्का लगाया। जडेजा भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं।
कोहली के आउट होने के बाद मनीष पांडे भी पवेलियन लौट गए। पांडे को केन रिचर्डसन ने 2 के स्कोर पर एश्टन एगर के हाथों कैच आउट कराया।
कप्तान विराट कोहली का शिकार एक बार फिर एडम जांपा ने किया। जांपा ने कोहली को 78 के स्कोर पर मिशेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया।
विराट कोहली तेज गति से रन बना रहे हैं। वे 65 गेंद पर 65 रन बना चुके हैं। उन्होंने 39वें ओवर की आखिरी गेंद चौका जड़ा। एश्टन अगर के इस ओवर में टीम इंडिया ने 7 रन बटोरे।
पैट कमिंस पारी का 36वां ओवर करने आए हैं। पहली दो गेंदों पर कोहली ने चौका लगाया। इसके साथ ही टीम का स्कोर 225 पहुंच गया।
शिखऱ धवन के बाद श्रेयस अय्यर भी महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल ने आते ही मिशेल स्टार्क की गेंद पर चौका लगाया। इसी ओवर में कप्तान कोहली ने भी बेहतरीन शॉट खेला।
शिखर धवन के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए हैं। केएल राहुल और मनीष पांडे का आना अभी भी बाकी है। भारत की कोशिश 300 से अधिक का स्कोर बनाने का होगा।
शिखर धवन और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 91 गेंद में 103 रन की साझेदारी हुई। शिखर धवन शतक लगाने से महज 4 रन से चूक गए और केन रिचर्डसन ने उन्हें 96 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
स्पिनर्स के खिलाफ धवन विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। मार्नस लाबुशाने गेंदबाजी करने आए। पहली गेंद पर चौका। अगली तीन गेंदों से तीन रन। इस ओवर से 8 रन आए।
शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी हो चुकी है। धवन 61 तो वहीं कोहली 27 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
विराट कोहली अच्छे टच में नजर आ रहे हैं। मिशेल स्टार्क की गेंद पर कोहली ने सिंगल लेकर धवन को स्ट्राइक दिया। धवन ने एक रन लेकर वनडे करियर का 29वां अर्धशतक पूरा किया।
कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड नंबर तीन पर शानदार रहा है। रोहित के आउट होने के बाद कोहली और धवन एक साझेदारी बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
जांपा के खिलाफ कोहली संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पिछले मैच में कोहली जांपा की गेंद पर आउट हुए थे। जांपा के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है।
शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। एडम जंपा ने रोहित को 42 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।
शिखऱ धवन और रोहित शर्मा ने 11 ओवर में 64 रन बना लिए हैं। दोनों ही बल्लेबाज अब धीरे-धीरे रन रेट को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज तेज गति से रन बना रहे हैं।
शिखऱ धवन मैदान पर चोटिल हुए। हालांकि, वह बाद में खेलने के लिए उठ खड़े हुए। 10 ओवर के बाद भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन बना लिए हैं।
पैट कमिंस की गेंद पर शिखर धवन ने लेग साईड की तरफ शानदार अंदाज में चौका लगाया। धवन लगातार ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाब डालने का प्रयास कर रहे हैं।
मिशेल स्टार्क की गेंद पर रोहित ने सामने की तरफ चौका लगाकर अपने फॉर्म का परिचय दिया। शुरुआती कुछ गेंदों के दौरान मुश्किल में दिखने वाले रोहित अब फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं।
पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क शानदार अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं। दोनों ही गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दे रहे।