भारतीय क्रिकेट टीम विवादों में घिरी हुई है। कारण हैं विकेटकीपर इशान किशन। विकेटकीपर बल्लेबाज के दक्षिण अफ्रीका दौरे से अचानक ब्रेक लेने और भारत-अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज में चयन न होने के बाद खूब सवाल उठे हैं। मोहाली में पहले टी20 से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने इस मुद्दे पर बयान दिया। उन्होंने बताया कि इशान का चयन क्यों नहीं हुआ।
मोहाली में पहले अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 से पहले राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान कहा कि इशान किशन को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स गलत हैं। वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनपर अनुशासन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ये सब बकवास की बातें हैं। श्रेयस अय्यर सीरीज में नहीं चुने गए क्योंकि टीम में बहुत से बल्लेबाज हैं।
राहुल द्रविड़ ने इशान किशन को लेकर क्या कहा?
राहुल द्रविड़ से सवाल हुआ कि क्या इशान किशन को लेकर अनुशासन संबंधी को दिक्कत थी? उसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ” नहीं बिल्कुल नहीं। इशान किशन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इशान ने ब्रेक के लिए अनुरोध किया, जिस पर हम दक्षिण अफ्रीका में सहमत हुए। हमने इसका समर्थन किया। उन्होंने अभी तक खुद को उपलब्ध नहीं कराया है। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने अभी तक खुद को उपलब्ध कराया है। जब वह उपलब्ध होंगे तो वह घरेलू क्रिकेट खेलेंगे और खुद को चयन के लिए उपलब्ध रखेंगे।”
श्रेयस अय्यर को लेकर क्या बोले राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर को लेकर कहा, ” श्रेयस अय्यर को भी न चुनने का कोई अनुशासनात्मक कारण नहीं है। बात सिर्फ इतनी है कि वह चूक गए। टीम में खूब बल्लेबाज हैं। ऐसे में श्रेयस चूक गए। अगर आपने ध्यान दिया हो, तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टी20 नहीं खेला। बहुत सारे बल्लेबाज हैं और हर किसी को फिट करना आसान नहीं है। बिल्कुल कोई अनुशासनात्मक कारण नहीं है। कम से कम मैंने चयनकर्ताओं से ऐसी बातों पर चर्चा नहीं की।”