अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में दूसरे टी20 में 2 विकेट लेकर अक्षर पटेल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह रविंद्र जडेजा के क्लब में शामिल हो गए। अक्षर पटेल ने इब्राहिम जादरान और गुलाबदीन नायब का विकेट लिया। नायब का विकेट टी20 क्रिकेट में उनका 200 वां विकेट था। वह टी20 क्रिकेट में 200 विकेट और 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए।

रविंद्र जडेजा के 310 टी20 मैच में 25.42 की औसत से 3382 रन हैं। उन्होंने 29.87 की औसत से 216 विकेट लिए। अक्षर पटेल के 234 मैच में 22.52 की औसते से 2545 रन हैं। 27.95 की औसत से 200 विकेट हैं। वह टी20 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 27वें खिलाड़ी है। अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए।

प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद क्या बोले अक्षर पटेल

अक्षर ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कहा, ” अच्छा लग रहा है, मुझे अभी एहसास हुआ कि मैंने 200 टी20 विकेट हासिल कर लिए हैं, लेकिन भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते रहना महत्वपूर्ण है। ईमानदारी से कहूं तो कुछ साल बाद मुझे याद नहीं रहेगा कि मैंने कितने विकेट लिए। मैं थोड़ी धीमी गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं। अपनी लेंथ में बदलाव कर रहा हूं। अब मैं इन चीजों को बेहतर ढंग से मापने की कोशिश कर रहा हूं।”

छक्का खाने के बाद भी प्लान नहीं बदलते अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने कहा, “अब मुझमें किसी भी समय गेंदबाजी करने का आत्मविश्वास है, यहां तक कि पावरप्ले में भी। टी20 क्रिकेट में एक गेंदबाज के तौर पर आपको मानसिक रूप से तैयार रहने की जरूरत है। छक्का खाने के लिए तैयार हूं क्योंकि वही गेंद आपको किसी और दिन विकेट दिला सकती है। पहले अगर कोई बल्लेबाज मुझे मार रहा होता था तो मैं अपनी योजनाएं बदल देता था, लेकिन अब मैं अपनी योजनाओं पर कायम रहता हूं और बल्लेबाजों को मेरे खिलाफ मौका देता हूं।”