Afghanistan cricket team announces for 3 T20I match series against India: टीम इंडिया के खिलाफ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है और इसके लिए 19 सदस्यीय टीम का ऐलान शनिवार को कर दिया गया। अफगानिस्तान की टीम पहली बार भारत के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलेगी। इस टीम की कमान इब्राहिम जादरान के हाथों में होगी और वह अफगानिस्तान की तरफ से पहली बार भारत के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 सीरीज में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बनने की उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे।

भारत-अफगानिस्तान में खेली जाएगी 3 मैचों की टी20 सीरीज

भारत के खिलाफ अफगानिस्तान ने बेहद संतुलित टीम का चयन किया है जिसमें अनुभव और युवा जोश का कांबिनेशन पूरी तरह से दिखता है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिहाज से भारत और अफगानिस्तान दोनों के लिए यह सीरीज काफी अहम होगा। दोनों देशों के बीच इस टी20 सीरीज का पहला मैच 11 नवंबर को जबकि दूसरा मैच 14 नवंबर तो वहीं तीसरा मैच 17 नवंबर को खेला जाएगा। भारत के खिलाफ इस सीरीज में टीम के स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान को भी शामिल किया गया है जिनकी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बैक की सर्जरी की गई थी। सर्जरी के बाद वह इस सीरीज के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे।

राशिद खान को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वह खेल पाएंगे या नहीं इसे लेकर फिलहाल कुछ साफ नहीं है। भारत के खिलाफ सीरीज के लिए मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया गया है जो हाल ही में यूएई के खिलाफ आयोजित तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं इकराम अलीखिल को बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में प्रमोट किया गया है जो यूएई के खिलाफ रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल थे।

टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की 19 सदस्यीय टीम

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जानत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब, राशिद खान।