अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में 69 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले युवा फिनिशर रिंकू सिंह धीरे-धीरे टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करते दिख रहे हैं। रिंकू ने पिछले कुछ मैचों में एक फिनिशर का रोल बेहतरीन तरीके से अदा किया है। बेंगलुरु टी20 में रिंकू ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 190 रन की अहम साझेदारी की। साथ ही उन्होंने डेथ ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को एक अच्छा फिनिश दिया। रिंकू की इस पारी ने रोहित शर्मा को भी प्रभावित किया।
रोहित ने की रिंकू की तारीफ
मैच खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रिंकू की जमकर तारीफ की। रोहित ने कहा कि रिंकू ने पिछली कुछ सीरीज से जिस तरह की बल्लेबाजी दिखाई है उसने हम सभी को प्रभावित किया है। वह बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित ने कहा कि रिंकू के अंदर काफी क्षमता है। उन्हें जब भी मौका मिला है तभी उन्होंने खुद को साबित किया है, उनकी स्ट्रैंथ के बारे में हम सभी को पता है।
रिंकू को अपनी स्ट्रैंथ के बारे में पता है- रोहित
रोहित ने रिंकू के साथ हुई साझेदारी को लेकर कहा, “जब हमारे 4 विकेट गिर चुके थे तो हमें एक अहम साझेदारी बनाना बहुत जरूरी था। मैं रिंकू से लगातार बातचीत कर रहा था। हम अपना इंटेंट नहीं खोना चाहते थे। रिंकू ने अपनी बैटिंग से सभी को प्रभावित किया है, उन्हें जब भी मौका मिला तो उन्होंने खुद को साबित किया है। उनके अंदर काफी क्षमता है, बैटिंग के दौरान वह खुद को काफी शांत भी रखते हैं और अपनी स्ट्रैंथ के बारे में अच्छे से जानते हैं।”
रिंकू ने 39 गेंद में ठोके 69 रन
बता दें कि रिंकू सिंह ने रोहित शर्मा के साथ 190 रन की साझेदारी की थी। रिंकू ने 39 गेंदों पर 69 रन बनाए थे। इस पारी में रिंकू ने 2 चौके और 6 छक्के लगाए थे। पारी के आखिरी ओवर में रिंकू ने लगातार तीन छक्के लगाए थे। रोहित शर्मा ने इस मैच में 121 रन की पारी खेली थी। भारत ने अफगानिस्तान को दो सुपर ओवर के बाद 10 रन से हरा दिया था।
