India vs Afghanistan, Ind vs AFG 1st T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match: टी20 वर्ल्ड कप में अब छह महीने से भी कम समय बचा है। इस अहम टूर्नामेंट से पहले भारत अपना आखिरी टी20 सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना वाला है। इस सीरीज के टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की एक साल से भी ज्यादा समय बाद वापसी हुई है। वहीं विराट कोहली को भी लंबे समय बाद टीम में मौका मिला है।

रोहित और यशस्वी करेंगे ओपनिंग

मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिं करेंगे। विराट कोहली पहले टी20 का हिस्सा नहीं होंगे ऐसे में तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को मौका मिलेगा। शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा हैं। साउथ अफ्रीका में रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया और मध्यक्रम में चोटिल सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में उनकी भूमिका अहम होगी। इशान किशन टीम में नहीं है और विकेटकीपिंग के विकल्प जितेश शर्मा और संजू सैमसन होंगे। जितेश को तरजीह दी जा सकती है।

ऐसा होगा गेंदबाजी अटैक

शिवम दुबे भी टीम में हैं और तेज गेंदबाज हरफनमौला के रूप में खेल सकते हैं। तेज गेंदबाजी का जिम्मा अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार पर होगा । स्पिन का दारोमदार कुलदीप यादव संभालेंगे जबकि दूसरे विकल्प का चयन अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वॉशिंगटन सुंदर में से होगा।

राशिद खान नहीं होंगे टीम का हिस्सा

अफगानिस्तान टीम अपने स्टार स्पिनर राशिद खान के बगैर उतरेगी जो नवंबर में कमर की सर्जरी के बाद से अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं। अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जदरान ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘वह पूरी तरह से फिट नहीं है। हमें उसकी कमी खलेगी और उसके नहीं होने से हमारे प्रदर्शन पर असर पड़ेगा लेकिन हमें हर तरह के हालात के लिये तैयार रहना होगा।’

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान

अफगानिस्तान संभावित XI: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब-उर-रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, नूर अहमद/नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

ड्रीम इलेवन

कप्तान: रोहित शर्मा

उपकप्तान: अजमतुल्लाह इमरजई

विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुबमन गिल, इब्राहिम जादरान

हरफनमौला खिलाड़ी: अजमतुल्लाह उमरजई

गेंदबाज: राशिद खान, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, नवीन उल हक, मुकेश कुमार