भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा इस मैच में 14 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में खेल रहे हैं। जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले तीन मैचों की यह सीरीज भारत के लिये आखिरी है और इससे अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप के लिये टीम संयोजन तैयार करने में मदद मिलेगी।

IND vs AFG 1st T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here

अंतिम 15 का चयन आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर होने की संभावना है चूंकि वह विश्व कप से ठीक पहले होगा । रोहित और कोहली की टी20 प्रारूप में वापसी हो रही है और दोनों का विश्व कप खेलना तय लग रहा है, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों बड़े स्कोर बनाकर तैयारी पुख्ता करना चाहेंगे। अफगानिस्तान टीम अपने स्टार स्पिनर राशिद खान के बगैर उतरेगी जो नवंबर में कमर की सर्जरी के बाद से अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं। भारत-अफगानिस्तान के बीच पहले टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी बड़ी बातें यहां है।

कब, कहां और कैसे देखें मैच

भारत बनाम अफगानिस्तान पहला टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच मोहली के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच का टॉस कब होगा?
भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच का टॉस शाम 6:30 बजे होगा।

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच गुरुवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।

कौन से टीवी चैनल भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच का प्रसारण होगा?
भारत बनाम अफगानिस्तान पहला टी20 मैच का प्रसारण स्पोर्ट्स18 पर होगा।

भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।