IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में मोहाली में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा की 14 महीनों के बाद यानी 427 दिन के बाद टी20आई में मैदान पर वापसी हुई। इस मुकाबले के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई जबकि यशस्वी जयसवाल भी टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए और रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। यशस्वी जयसवाल को इंजरी की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया।
संजू सैमसन नहीं जितेश को दिया गया मौका
इस मैच के लिए टीम में ऑलराउंडर शिवब दुबे को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई तो वहीं तीसरे नंबर के लिए तिलक वर्मा पर भरोसा जताया गया। कोहली की गैरमौजूदगी में वह पहले मैच में इस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे। इस मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 24 टी20आई खेलने वाले संजू सैमसन पर भरोसा नहीं दिखाया और निचले क्रम पर तेज बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। कुलदीप यादव भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए।
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में तीन स्पिनर को शामिल किया गया जिसमें अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वाशिगटन सुंदर हैं। इसमें अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं जबकि टीम में दो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को शामिल किया गया। टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हमने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है। यहां कि पिच अच्छी है और बाद में भी ज्यादा बदलाव नहीं होता है। हमें वर्ल्ड कप से पहले इन तीन मैचों में काफी कुछ हासिल करना है क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले यह हमारा आखिरी टी20आई टूर्नामेंट है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।