भारत और अफगानिस्तान की टीम ने बेंगलुरु में टी20 अंतरराष्ट्रीय का पहला डबल सुपर ओवर मुकाबला खेला। भारत ने दो सुपर ओवर खेलकर अफगानिस्तान को मात दी। इसके साथ ही भारत ने सुपर ओवर में जीत का अपना 100 प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रखा। सीरीज का आखिरी और तीसरा टी20 मैच पहले 212 के स्कोर पर टाई रहा। इसके बाद पहला सुपर ओवर 17 रन के स्कोर पर टाई हुआ। दूसरे सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए जिसके जवाब में अफगानिस्तान एक ही बना पाया। भारत अब तक कोई भी सुपर ओवर में गया मुकाबला नहीं हारा है।
पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार टाई हुआ था टी20 मैच
भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय में पांच मुकाबले में टाई हुए हैं। इसमें से दौ ओवर में गए और दोनों ही बार भारत को जीत मिली थी। भारत का टी20 में पहला मैच साल 2007 में टाई हुआ था। टी20 वर्ल्ड कप में भारत- पाकिस्तान का मुकाबला टाई हुआ जिसका फैसला बॉल आउट से हुआ था। भारत ने यहां जीत हासिल की थी।
2020 में लगातार दो मुकाबले गए सुपर ओवर में
साल 2020 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी जिसके दो मुकाबले बैक टू बैक टाई रहे थे और सुपर ओवर में गए। 29 जनवरी 2020 को मैच खेला गया था जो कि 179 के स्कोर पर टाई हुआ। सेड्डन पार्क में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले 17 रन बनाए लेकिन भारत ने 20 रन बनाकर मैच जीत लिया
दो दिन बाद दोनों टीमों के बीच 165 के स्कोर पर मैच फिर टाई हुआ। यहां न्यूजीलैंड ने पहले 13 रन बनाए लेकिन भारत ने 16 बनाकर मैच जीत लिया।
2022 फिर टाई हुआ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच
20 नवंबर 2022 को एक द्विपक्षीय सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड का मैच टाई हुआ। यह मैच बारिश में खलल के बाद डीएलएस के कारण टाई हुआ था इसलिए सुपरओवर नहीं हुआ।