IND U19 vs ZIM U19: आयुष म्हात्रे की कप्तानी में इंडिया अंडर 19 टीम ने सुपर सिक्स राउंड के अपने पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे को 204 रन के बड़े अंतर से हराया। इस मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के लिए विहान मलहोत्रा (नाबाद 109 रन) ने शतकीय तो वहीं वैभव सूर्यवंशी (52 रन) और अभिज्ञान कुंडू (61 रन) ने अहम अर्धशतकीय पारी खेली। इनकी पारी के दम पर भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 352 रन का विशाल स्कोर बनाया।

भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बैटर बने वैभव

भारतीय टीम के युवा ओपनर बैटर वैभव ने एक बार फिर से इस मैच में (जिम्बाब्वे के खिलाफ) अर्धशतक लगाया और ये इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा अर्धशतक रहा। वैभव ने 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 30 गेंदों पर 52 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 173.33 का रहा। वैभव ने अपनी इस पारी के दौरान 24 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और इस टूर्नामेंट में यानी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के लिए सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले बैटर बने। वो इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में कप्तान आयुष के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए जिन्होंने 24 गेंदों पर अर्धशतक पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था।

अभिषेक शर्मा को पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया नया नाम, कहा- उन्हें आउट होने से नहीं लगता है डर

वैभव सूर्यवंशी दूसरे नंबर पर मौजूद

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत ने अब तक लीग मैचों समेत कुल 4 मैच खेले हैं और इन मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 भारतीय बैटर्स की बात करें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभिज्ञान कुंडू हैं जिन्होंने पिछले 4 मैचों की 3 पारियों में सबसे ज्यादा 183 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है और उनका अब तक का बेस्ट स्कोर 80 रन है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वैभव सूर्यवंशी हैं जिन्होंने अब तक 4 मैच खेले हैं।

वैभव ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में अब तक खेले 4 मैचों की 4 पारियों में 41.50 की औसत से 166 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक शतकीय पारी निकली है। वैभव का इन मैचों में बेस्ट स्कोर 72 रन रहा है। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर विहान हैं जिन्होंने 4 मैचों में एक शतक की मदद से 151 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर अब तक का नाबाद 109 रन है जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सुपर सिक्स के पहले मैच में खेला।

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के चार मैचों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 भारतीय

अभिज्ञान कुंडूं- 183 रन
वैभव सूर्यवंशी- 166 रन
विहान मलहोत्रा- 151 रन

IND vs NZ: संजू सैमसन की क्या है परेशानी, कैसे बना सकते हैं रन; पूर्व खिलाड़ी ने दिए टिप्स