IND U19 vs USA U19: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने यूएसए अंडर 19 टीम के खिलाफ हुए मैच में जैसे ही मैदान पर कदम रखा उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जिसका टूटना काफी मुश्किल लग रहा है।

इस मैच में इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और फिर विरोधी टीम ने इस मैच में 35.2 ओवर में 107 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 108 रन का टारगेट मिला। इस मैच में भारत के लिए वैभव ने पारी की शुरुआत की थी, लेकिन वो नहीं चल पाए और सिर्फ 2 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट होकर चलते बने। वैभव की शुरुआत इस वर्ल्ड कप में काफी खराब रही।

वैभव ने तोड़ा नितीश कुमार का रिकॉर्ड

वैभव जैसे ही यूएसए के खिलाफ मैदान पर उतरे वो अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। वैभव ने ये कमाल 14 साल 294 दिन की उम्र में किया। उन्होंने कनाडा के खिलाड़ी नितीश कुमार को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ये कमाल 15 साल 245 दिन की उम्र में किया था। नितीश कुमार कनाडा के खिलाड़ी थे, लेकिन वो भारतीय मूल के ही थे। वैसे वैभव ने जिस उम्र में ये कमाल कर दिखाया है ऐसा दोबारा हो इसकी संभावना ना के बराबर ही है।

नितीश कुमार रेड्डी आउट, इस खिलाड़ी को मौका; तीसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

इस मैच में इंडिया अंडर19 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिर अमेरिका की टीम 35.2 ओवर में 107 रन पर आउट हो गई। भारत को जीत के लिए 108 रन का टारगेट मिला था। जब दूसरी पारी में 4 ओवर का खेल हो गया था तब बारिश हुई और काफी देर तक मैच को रोका गया। दोबारा मैच शुरू होने के बाद इस मैच को 37 ओवर का कर दिया गया और भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर जीत के लिए 96 रन का टारगेट दिया गया। भारत ने 17.2 ओवर में 4 विकेट पर 99 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया।

नितीश कुमार रेड्डी आउट, इस खिलाड़ी को मौका; तीसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11