अंडर 19 एशिया कप 2026 के पहले मैच में भारतीय टीम की पोल खुल गई है। इस मुकाबले में टीम इंडिया अपने मिडिल ऑर्डर के स्टार खिलाड़ी एरोन जॉर्ज के बिना उतरी। इस मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर की पोल खुल गई। अमेरिका को 107 रन पर समेटने के बाद बारिश के प्रभावित मैच में भारत के सामने था 96 रन का लक्ष्य जवाब में टीम ने 25 रन पर तीन विकेट गंवा दिए।

IND U19 vs USA U19: वैभव सूर्यवंशी पहले मैच में फेल, कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके; 17 साल के गेंदबाज ने किया चित

भारत ने यह मैच जीता जरूर लेकिन भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लाप दिखा। यूएसए के 17 वर्षीय गेंदबाज रित्विक ने वैभव सूर्यवंशी के स्टंप उखाड़ते हुए उन्हें चारों खाने चित कर दिया और 2 रन पर पवेलियन भेजा। उसके बाद वेदांत त्रिवेदी को भी रित्विक ने ही 2 रन पर आउट किया। फिर कप्तान आयुष म्हात्रे 19 रन पर ऋषभ शिम्पी का शिकार बने।

इस तरह टीम ने 25 रन पर टॉप 3 के विकेट गंवा दिए। इसके बाद उपकप्तान विहान मल्होत्रा 17 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। भारत के 70 रन पर 4 विकेट गिर गए थे। अंत में अभिज्ञान कुंडू 41 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई।

वार्म अप मैच में इंग्लैंड ने दी थी मात

इससे पहले भारतीय अंडर 19 टीम को वार्म अप मैच में इंग्लैंड ने मात दी थी। भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर उस मैच में भी फेल नजर आया था। उसके बाद गेंदबाजी में मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं गिरे थे और इंग्लैंड का मजबूत स्कोर देखने को मिला था। बाद में डकवर्थ लुईस से इंग्लैंड की अंडर 19 टीम ने यह मुकाबला जीत लिया था।

भारतीय टीम की खुली पोल

भारतीय अंडर 19 टीम का टॉप ऑर्डर फेल हो गया और एक बार फिर टीम की पोल खुली। वार्म अप मैच के बाद टूर्नामेंट के पहले मैच में यूएसए ने ही टीम इंडिया की पोल खोली और इस बड़ी कमजोरी को उजागर किया। खास बात यह रही कि भारतीय टीम आज बिना एरोन जॉर्ज के उतरी। एरोन भारतीय मध्यक्रम की रीढ़ माने जाते हैं। विश्व कप से पहले वह वैभव की कप्तानी में टीम के उपकप्तान भी थे।

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी का ODI करियर खतरे में; टी20 से ले चुके रिटायरमेंट, अब तीसरे वनडे से होंगे बाहर?

यूएसए के खिलाफ एरोन क्यों नहीं खेले इसकी खास वजह सामने नहीं आई है। वहीं गेंदबाजी में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हेनिल पटेल ने 16 रन देकर पांच विकेट लिए और यूएसए को 107 रन पर समेट दिया।