IND U19 vs USA U19, U19 World Cup 2026: आयुष म्हात्रे की कप्तानी में इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम ने अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत यूएसके के खिलाफ की। इस मैच में भारत के कप्तान आयुष ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में भारत एक बेहद मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरा है और भारतीय टीम जीत की दावेदार भी लग रही है।

भारतीय टीम में तीन पेसर्स और एक स्पिनर को मिली जगह

यूएसए के खिलाफ इस मैच से पहले भारत ने दो अभ्यास मैच खेले थे जिसमें इस टीम को स्कॉटलैंड के हाथों जीत मिली थी जबकि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को हार मिली थी। हालांकि यूएसके अपेक्षाकृत भारत के मुकाबले ज्यादा मजबूत नहीं दिख रही है। इस मैच में टॉस जीतने के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने कहा कि हमें इन कंडीशंस की आदत नहीं है और थोड़ी ओस भी है और बादल छाए हुए हैं।

आयुष ने आगे कहा कि हम इन कंडीशंस का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। तैयारी भी अच्छी है और टीम के सभी खिलाड़ी बहुत कॉन्फिडेंट हैं और हम लगभग छह महीने से एक साथ खेल रहे हैं, और तैयारी अच्छी चल रही है। हम तीन पेसर, एक ऑलराउंडर और दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतर रहे हैं।

नितीश कुमार रेड्डी आउट, इस खिलाड़ी को मौका; तीसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

वहीं दूसरी तरफ यूएसए के कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि हम पहले बैटिंग करना चाहते थे। हमारे पास तीन स्पिनर, तीन पेसर हैं। हमने साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज में टूर किए हैं, और हम पहले भी यहां आ चुके हैं। इसलिए तैयारी बहुत अच्छी रही है। हम सौ फीसदी इस कप को जीतने के लिए तैयार हैं।

यूएसए के खिलाफ इंडिया की प्लेइंग इलेवन

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल।

इंडिया के खिलाफ यूएसए की प्लेइंग इलेवन

साहिल गर्ग, अमरिंदर गिल, अर्जुन महेश (विकेटकीपर), उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), ऋत्विक अप्पीदी, अदनीत झाम्ब, अमोघ अरेपल्ली, नितीश सुदिनी, सबरीश प्रसाद, अदित कप्पा, ऋषभ शिम्पी।

बुमराह के 2 साल के बेटे ने भी गेंदबाजी में आजमाया हाथ, अंगद ने कुछ तरह से की बॉलिंग: देखें VIDEO