IND U9 vs USA U19, Under 19 World Cup 2026 1st Match All Details: अंडर 19 विश्व कप 2026 की शुरुआत 15 जनवरी, गुरुवार से होने जा रही है। टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और यूएसए की टीमों के बीच खेला जाएगा। 14 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के ऊपर सभी क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी होंगी। वैभव ने पिछले कुछ महीनों में कमाल की बल्लेबाजी की है।
रोहित-विराट फ्लाप, राहुल का बेहतरीन शतक; भारत ने न्यूजीलैंड को राजकोट ODI में दिया 285 का लक्ष्य
जिम्बाब्वे में होने वाले अंडर 19 विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम ग्रुप ए में यूएसए, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ मौजूद है। एक ग्रुप में चार टीमें शामिल हैं। भारतीय टीम की कमान आयुष म्हात्रे संभालते नजर आएंगे। टूर्नामेंट से पहले वार्म अप मैच में भारत ने स्कॉटलैंड को हराया था और बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को हार झेलनी पड़ी थी।
अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का लीग स्टेज शेड्यूल
- भारत बनाम यूएसए: 15 जनवरी, बुलावायो, (दोपहर 1.00 बजे IST)
- भारत बनाम बांग्लादेश: 17 जनवरी, बुलावायो, (दोपहर 1.00 बजे IST)
- भारत बनाम न्यूजीलैंड: 24 जनवरी, बुलावायो, (दोपहर 1.00 बजे IST)
कहां देख पाएंगे भारत के मैचों का लाइव प्रसारण?
अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट भारतीय क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख पाएंगे। वहीं इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। भारतीय टीम के सभी लीग मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे और मैच का टॉस दोपहर 12.30 बजे होगा।
विराट कोहली ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ किया बड़ा कारनामा
भारत और यूएसए के स्क्वाड
भारतीय अंडर 19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी. दीपेश, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी।
यूएसए अंडर 19 टीम: उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनित झम्ब, शिव शनी, नितीश सुदिनी, अदवैत कृष्णा, साहिर भाटिया, अर्जुन महेश, अमरिंदर गिल, सबरिश प्रसाद, अदित कप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डी अरेपल्ली, रित्विक अप्पिडी, रयान ताज, ऋषभ शिम्पी।
