IND U19 vs USA U19: इंडिया अंडर 19 टीम अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 का पहला लीग मैच यूएसए अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ खेल रही है। इस मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और फिर यूएसए की टीम ने 35.2 ओवर में 107 रन बनाए।

मैच नहीं होने पर भारत को होगा घाटा

इस मैच में ब्रेक के बाद जैसे ही भारत की बैटिंग शुरू हुई बारिश शुरू हो गई और फिर कुछ देर के बाद जब बारिश रुकी मैच को शुरू किया गया। इसके बाद जैसे ही 4 ओवर खत्म हुए बारिश फिर से शुरू हुई और मैच को रोक दिया गया। लगातार बारिश की वजह से ये मैच बार-बार बाधित हो रहा है और अगर ये मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका तो भारत को घाटा होगा।

दरअसल वनडे में कम से कम 10 ओवर का खेल दोनों टीमों की तरफ से होता है तभी डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर फैसला किया जाता है, लेकिन अगर ये मैच नहीं खेला जाता है तो इसका फैसला इस नियम के आधार पर नहीं होगा और इस स्थिति में भारत-यूएसए के बीच एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे।

नितीश कुमार रेड्डी आउट, इस खिलाड़ी को मौका; तीसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

इस मैच में वैसे भी भारत को जीत के लिए 108 रन का आसान टारगेट मिला है जिसे भारत आसानी से हासिल कर सकता है, लेकिन फिलहाल बारिश ने सारा खेल बिगाड़ रखा है और मैच नहीं होने की स्थिति में यूएसए को एक अंक का फायदा हो जाएगा जबकि भारत को एक अंक का नुकसान झेलना होगा।

इस मैच में खबर लिखे जाने तक भारत ने 4 ओवर में एक विकेट पर 21 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 87 रन की जरूरत थी। भारत की तरफ से क्रीज पर कप्तान आयुष म्हात्रे 15 रन जबकि वेदांत त्रिवेदी 2 रन बनाकर मौजूद थे। भारत का पहला विकेट वैभव सूर्यवंशी के रूप में गिरा था जो 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।

IND U19 vs USA U19: हेनिल की घातक गेंदबाजी, वैभव, दिपेश,खिलान ने भी दिखाए हाथ; भारत को मिला 108 रन का लक्ष्य