IND U19 vs USA U19: आईसीसी अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 के अपने पहले मुकाबले में इंडिया अंडर 19 टीम के गेंदबाजों ने यूएसए अंडर 19 टीम के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की। भारत की तरफ से इस मैच में 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया और सबने शानदार बॉलिंग की, लेकिन भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने में हेनिल पटेल सफल रहे।

हेनिल पटेल ने तोड़ा राज बावा का रिकॉर्ड

हेनिल पटेल ने इस मैच में यूएसए के खिलाफ 7 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने यूएसए की आधी टीम को अकेले आउट किया और इस टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। हेनिक की घातक गेंदबाजी की वजह से ही यूएसए की टीम 35.2 ओवर में सिर्फ 108 रन के स्कोर पर ही सिमट गई।

भारत की तरफ से इस मैच में दीपेश देवेंद्रन ने 6 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया जबकि आर एस अंबरीश ने 6 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया। खिलान पटेल ने इस मैच में 8 ओवर फेंके और इस दौरान उन्होंने 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने भी बॉलिंग की और उन्होंने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर ही यूएसए का आखिरी विकेट गिरा दिया। यानी उन्होंने 2 गेंदों पर 2 रन दिए और एक सफलता हासिल की।

नितीश कुमार रेड्डी आउट, इस खिलाड़ी को मौका; तीसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

हेनिल पटेल ने 16 देकर 5 विकेट लिए और अब वो भारत की तरफ से अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने वाले बॉलर बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड राज बावा के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 31 रन देकर 5 विकेट लिए थे। वहीं तीसरे नंबर पर रवि बिश्नोई हैं जिन्होंने साल 2020 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 5 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए बेस्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 बॉलर्स

हेनिल पटेल- 5/16- बनाम यूएसए- 2026
राज बावा- 5/31- बनाम इंग्लैंड- 2022
रवि बिश्नोई- 4/5- बनाम जापान- 2020
अनुकूल रॉय- 5/14- बनाम पापुआ न्यू गिनी- 2018
कमलेश नागरकोटी- 3/18- बनाम ऑस्ट्रेलिया- 2018