India U19 vs USA U19 World Cup Match Playing 11 Prediction: अंडर 19 विश्व कप 2026 की शुरुआत गुरुवार 15 जनवरी से होने जा रही है। पहला मुकाबला भारतीय टीम और यूएसए के बीच खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम आयुष म्हात्रे की कप्तानी में उतरेगी। वहीं टीम के स्टार खिलाड़ी एरोन जॉर्ज की प्लेइंग 11 में वापसी लगभग तय है जो वार्म अप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेले थे।

वैभव सूर्यवंशी पर नजर, भारत खेलेगा U19 वर्ल्ड कप का पहला मैच; लाइव स्ट्रीमिंग से शेड्यूल तक सभी जानकारी

वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं नंबर 3 पर एरोन जॉर्ज नजर आ सकते हैं। इसके बाद नंबर 4 पर उपकप्तान विहान मल्होत्रा और नंबर 5 पर वेदांत त्रिवेदी देखने को मिलेंगे। तेज गेंदबाजी में दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह और हेनिल पटेल नजर आ सकते हैं। जबकि स्पिन की बागडोर खिलान पटेल और कनिष्क चौहान संभालते नजर आ सकते हैं।

पहले मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

इंडिया अंडर 19: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह।

यूएसए अंडर 19: उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अमरिंदर गिल, साहिल गर्ग, ऋषभ सिम्पी, अदनित झम्ब, आदित कप्पा, अमोघ आरेपल्ली (विकेटकीपर), अदविथ कृष्णा, रयान ताज, साहिर भाटिया, शिव शनी।

Asian Games 2026: 10 टीम, 14 मैच, एशियन गेम्स में क्रिकेट का पूरा शेड्यूल; क्या वैभव सूर्यवंशी बनेंगे हिस्सा?

दोनों टीमों के स्क्वाड

भारतीय अंडर 19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, डी. दीपेश, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान पटेल, हरवंश सिंह, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी।

यूएसए अंडर 19 टीम: उत्कर्ष श्रीवास्तव (कप्तान), अदनित झम्ब, शिव शनी, नितीश सुदिनी, अदविथ कृष्णा, साहिर भाटिया, अर्जुन महेश, अमरिंदर गिल, सबरिश प्रसाद, अदित कप्पा, साहिल गर्ग, अमोघ रेड्डी अरेपल्ली, रित्विक अप्पिडी, रयान ताज, ऋषभ सिम्पी।