IND U19 vs UAE U19: अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले ही लीग मैच में वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी का कमाल दुबई में दिखाया। वैभव ने इस मैच में यूएई के गेंदबाजों की तबियत से पिटाई की और उनके पास उनके शॉट्स का कोई जवाब नहीं था। वैभव इस मैच में दोहरा शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने यूथ वनडे करियर की अपनी सबसे बड़ी पारी खेलने में सफलता हासिल की।

वैभव ने इस मैच में अपना अर्धशतक 30 गेंदों पर तो वहीं शतक 56 गेंदों पर पूरा किया और उन्होंने 95 गेंदों पर 171 रन की शानदार पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.00 रहा। वहीं उन्होंने 14 छक्के और 9 चौके लगाए। इन 14 छक्कों के दम पर वैभव ने दो बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। वैभव की इस पारी के दम पर भारत ने अंडर 19 एशिया कप का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया।

IND U19 vs UAE U19: आयुष महात्रे का भारत वाला फॉर्म नहीं दिखा, पहले मैच में यूएई के खिलाफ कर दिया सरेंडर

वैभव ने एशिया कप में बनाए छक्कों के दो रिकॉर्ड

वैभव ने अपनी पारी के दौरान 14 छक्के लगाकर दो एशियाई रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वैभव से पहले अफगानिस्तान के दरविश रसूली ने 2017 में अंडर 19 एशिया कप मैच में यूएई के खिलाफ एक पारी में 10 छक्के लगाए थे, लेकिन अब सूर्यवंशी के नाम अंडर 19 एशिया कप में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वैभव ने 14 छक्के लगाकर रसूली को पीछे छोड़ दिया।

नितीश रेड्डी ने ली हैट्रिक और बैटिंग में भी चमके, टी20 टीम से बाहर किए जाने के बाद सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब

वैभव ने अपनी पारी के दौरान 14 छक्के लगाते हुए एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और वो अब अंडर 19 एशिया कप में ओवरऑल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए। इस टूर्नामेंट में वैभव से पहले सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रसूली के नाम पर था जिन्होंने 22 छक्के लगाए थे, लेकिन अब वैभव के नाम पर कुल 26 छक्के हो गए हैं। वैभव ने इस मैच में दूसरे विकेट के लिए एरोन जॉर्ज के साथ मिलकर 212 रन की तगड़ी साझेदारी की।