IND U19 vs Scot U19: भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले स्कॉटलैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम को अभ्यास मैच में 191 रन से हरा दिया और अपने विजयीक्रम को जारी रखा। इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 374 रन बनाए। भारत की जीत में वैभव सूर्यवंशी की तेज बैटिंग के अलावा खिलान पटेल और दीपेश देवेंद्रन की घातक गेंदबाजी का योगदान रहा।

इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम को जीत के लिए 375 रन का टारगेट मिला था और दूसरी पारी में इस टीम ने 23.2 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन बनाए, लेकिन इसके बाद बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं खेला जा सका और भारत को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 121 रन से जीत मिली। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम का मनोबल जरूर बढ़ेगा।

दीपेश-खिलान की शानदार गेंदबाजी

इस मैच में दीपेश ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि खिलान पटेल ने 4 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट झटके। मोहम्मद एनान को 2 विकेट मिले तो वहीं किशन सिंह ने एक विकेट झटके। स्कॉटलैंड की तरफ से इस मैच में थियो रॉबिन्सन ने सबसे बड़ी 30 रन की पारी खेली जबकि मनु सारस्वत ने 23 रन तो वहीं मैक्स चैपलिन ने 22 रन बनाए।

वैभव ने बना दिए 567 रन तो U19 वर्ल्ड कप का महारिकॉर्ड होगा उनके नाम, टूटेगा सरफराज खान का कीर्तिमान

वैभव समेत 4 बल्लेबाजों के अर्धशतक

इस मैच में भारत के लिए वैभव सूर्यवंशी ने सबसे बड़ी पारी खेली और उन्होंने 50 गेंदों पर 96 रन बनाए जिसमें 7 छक्के और 9 चौके शामिल थे जबकि एरोन जॉर्ज ने 61 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान आयुष म्हात्रे ने 19 गेंदों पर 22 रन बनाए जबकि एरोन जॉर्ज ने 58 गेंदों पर 61 रन की अच्छी पारी खेली।

टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज विहान मलहोत्रा ने भी भारत के स्कोर को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई और उन्होंने 81 गेंदों पर 77 रन बनाए जबकि विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने 48 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली। आर एस अंबरीश 24 गेंदों पर 28 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे जबकि दीपेश देवेंद्रन 10 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कॉटलैंड की तरफ से ओली जोन्स ने 10 ओवर में 70 रन देकर 4 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी रहे।

ऋषभ पंत इन, केएल राहुल आउट; न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग 11