IND U19 vs SA U19 2nd ODI: वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका अंडर 19 क्रिकेट टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने इस वनडे सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली और सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।

दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और फिर पहले बैटिंग करते हुए इस टीम ने 49.3 ओवर में 245 रन बनाए। इसके बाद भारत ने जब दूसरी पारी में 11 ओवर में 2 विकेट पर 103 रन बना लिए थे कि खराब रोशनी की वजह से मैच को रोक दिया गया। काफी देर बाद जब मैच शुरू हुआ तब भारत को जीत के लिए डकवर्थ-लुईस नियम के मुताबिक 27 ओवर में 174 रन का लक्ष्य मिला। भारत ने 23.3 ओवर में 2 विकेट पर 176 रन बनाकर मैच जीत लिया।

गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से शादी करने जा रहे हैं शिखर धवन, दोनों के बीच उम्र का है इतना अंतर

वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

वैभव की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे मैच में 25 रन से हराया था और फिर दूसरे मैच में 8 विकेट से हरा दिया और वनडे सीरीज जीत ली। इसके साथ ही वैभव सबसे कम उम्र में यूथ वनडे सीरीज को जीतने वाले ना सिर्फ भारतीय बल्कि दुनिया के पहले कप्तान भी बने। वैभव ने ये कमाल 14 साल 284 दिन की उम्र में किया साथ ही वैभव ने बतौर कप्तान अपना पहला यूथ वनडे सीरीज भी जीता।

वैभव ने 283.33 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

वैभव ने इस मैच में 283.33 की स्ट्राइक रेट से 24 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली और भारत की जीत की नींव रख दी। इसके बाद वेदान्त त्रिवेदी ने नाबाद 31 रन जबकि अभिज्ञान कुंडू ने नाबाद 48 रन की पारी खेलकर भारत को आसान जीत दिला दी। इस मैच में भारत के लिए पहली पारी में किशन कुमार ने 4 जबकि आर एस अंबरीश ने 2 विकेट लिए थे। साउथ अफ्रीका के लिए जेसन रोल्स ने सबसे बड़ी 114 रन की पारी खेली। वैभव को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

तिलक नंबर 10, युवराज, हार्दिक भी लिस्ट में; विजय हजारे के पहले 5 मैचों में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बैटर