भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीमों के बीच खेले जा रहे यूथ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने बेहतरीन शतक जड़ा। पिछले मैच में 14 वर्षीय बल्लेबाज ने 24 गेंद पर 68 रन की धुआंधार पारी खेली थी। अब इस शतक से उन्होंने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। उनका पिछली 10 पारियों में तीसरा शतक है।

अमेरिका में जन्म, हैदराबाद में पढ़ाई; कौन हैं अमन राव? दोहरा शतक लगा वैभव सूर्यवंशी को छोड़ा पीछे

वैभव ने 74 गेंद पर 127 रन की पारी खेली। वैभव सूर्यवंशी के लिए साल 2025 शानदार रहा था। साल 2026 में उन्होंने अपना पहला शतक लगाया है। अगर सभी फॉर्मेट के हिसाब से देखें तो पिछली 10 पारियों में यह उनके बल्ले से निकला तीसरा शतक है।

उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में 190 रन बनाए थे। उससे पहले अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच में उन्होंने 171 रन की पारी यूएई के खिलाफ खेली थी। पिछली 10 पारियों में वैभव तीन शतक और दो अर्धशतक समेत 688 रन बनाए हैं।

वैभव ने अपनी पारी में 9 चौके और 10 छक्के लगाए। वैभव के साथ टीम के उपकप्तान एरोन जॉर्ज ने भी बेहतरीन पारी खेली है। दोनों ने ओपनिंग करते हुए 25.4 ओवर में 227 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। भारत ने इससे पहले तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतते हुए अजेय बढ़त बना ली थी। अब कप्तान वैभव सूर्यवंशी और टीम इंडिया की नजरें क्लीन स्वीप पर हैं।

टीम इंडिया ने किए 2 बदलाव

भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। इस मैच में दीपेश देवेंद्रन और खिलन पटेल को आराम दिया गया है। उनकी जगह उद्धव मोहन और हेनिल पटेल की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई। राहुल कुमार और युवराज गोहिल को पूरी सीरीज बेंच पर ही आराम करना पड़ा है।

रोहित कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स का पूर्व खिलाड़ी भी शामिल; टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक और टीम का स्क्वाड जारी

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका: जोरिच वान शल्कविक, अदनान लागाडियन, मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेसन राउल्स, डेनियल बोसमैन, पॉल जेम्स, लेथाबो फाह्लामोहलाका (विकेटकीपर), कॉर्न बोथा, माइकल क्रुइस्कैम्प, जे जे बैसन, एनटांडो सोनी।

भारत: एरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलान पटेल, उधव मोहन, हेनिल पटेल।