भारतीय अंडर 19 टीम ने 15 जनवरी से शुरू होने वाले यूथ विश्व कप से पहले शानदार प्रदर्शन किया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में जाकर वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी। आयुष म्हात्रे की गैरमौजूदगी में टीम के कप्तान बनाए गए वैभव सूर्यवंशी का यह बेहतरीन आगाज रहा। उन्होंने मेजबान टीम का उसी की सरजमीं पर सूपड़ा साफ कर दिया। तीसरे यूथ वनडे में भारत ने 233 रन से जीत दर्ज की।

IND U19 vs SA U19: वैभव-एरोन के शतक, फिर 56 रन में गिर गए 6 विकेट; भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 394 का लक्ष्य

इस मैच में 394 रन का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 160 रन पर ढेर हो गई। वैभव सूर्यवंशी का कप्तानी के अलावा इस सीरीज में बल्लेबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। वैभव ने तीसरे वनडे में 127 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। वहीं दूसरे वनडे मैच में उन्होंने 24 गेंद पर 68 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। इस सीरीज की 3 पारियों में वैभव ने 206 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वह इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच और साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने।

तीसरे वनडे में विशाल जीत

भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए तीसरे वनडे मैच में 388 रन 7 विकेट पर बनाए और 5 रन भारत को पेनल्टी के रूप में मिले। इसके बाद मेजबान टीम के सामने था 394 रन का लक्ष्य। जवाब में साउथ अफ्रीका अंडर 19 की पूरी टीम 35 ओवर में 160 रन बनाकर सिमट गई। किशन कुमार सिंह गेंदबाजी में हीरो रहे और शुरुआत में तीन विकेट लेकर उन्होंने प्रोटियास की कमर तोड़ दी।

उसके बाद हेनिल पटेल ने भी एक विकेट शुरुआत में झटका और आज के मैच में शामिल हुए उद्धव मोहन को भी एक सफलता मिली। भारतीय टीम की गेंदबाजी शानदार रही। भारत ने अपने दो प्रमुख गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन और खिलन पटेल को इस मैच में आराम दिया था। मोहम्मद एनान और कनिष्क चौहान ने खिलन की कमी नहीं महसूस होने दी। वहीं हेनिल ने भी दीपेश की कमी को पूरा किया। एनान ने 2, कनिष्क, सूर्यवंशी और अम्ब्रीश ने 1-1 विकेट झटका।

वैभव-एरोन ने जड़े थे शतक

भारत के लिए इससे पहले कप्तान वैभव सूर्यवंशी और उपकप्तान एरोन जॉर्ज ने शतकीय पारी खेली थी। वैभव ने 127 और एरोन ने 118 रन बनाए थे। दोनों ने 227 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। उसके बाद वेदांत त्रिवेदी (34) और अभिज्ञान कुंडू (21) को शुरुआत अच्छी मिली लेकिन लंबी पारी दोनों नहीं खेल पाई। फिर मध्यक्रम लड़खड़ाया और 56 रन में 6 विकेट गिर गए। मोहम्मद एनान और हेनिल पटेल ने नाबाद 53 रन की साझेदारी से स्कोर 390 के करीब पहुंचाया।

IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी का 63 गेंद पर शतक, पिछली 10 पारियों में ठोका तीसरा सैकड़ा

अब भारतीय अंडर 19 टीम 15 जनवरी को अंडर 19 विश्व कप 2026 के पहले दिन यूएसए के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर ग्रुप में चार-चार टीमों को रखा गया है। भारतीय टीम ग्रुप ए में यूएसए, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की अंडर 19 टीमों के साथ मौजूद है। कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा दोनों विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट के लिए दोनों पूरी तरह फिट होंगे या नहीं इस पर जल्द ही अपडेट सामने आ जाएगा।