भारतीय अंडर 19 टीम ने साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे मैच में पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 393 रन बनाए। भारत के लिए कप्तान वैभव सूर्यवंशी और उपकप्तान एरोन जॉर्ज ने शतक जड़े। दोनों ने ओपनिंग करते हुए 227 रन की बेहतरीन साझेदारी की थी। उसके बाद मध्यक्रम ने निराश किया और भारत ने अगले 7 विकेट 108 रन में ही गंवा दिए।

IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी का 63 गेंद पर शतक, पिछली 10 पारियों में ठोका तीसरा सैकड़ा

वैभव के विकेट के बाद दूसरे विकेट के लिए वेदांत और एरोन ने 52 रन जोड़े। 279 रन पर भारत का एक विकेट ही गिरा था, लेकिन अगले 56 रन में टीम के 6 विकेट गिर गए। 335 पर भारत के 7 विकेट गिर गए थे। अंत में मोहम्मद एनान और हेनिल पटेल ने 53 रन की पार्टनरशिप की और भारत का स्कोर 390 पार पहुंचा दिया। एनान ने नाबाद 28 और हेनिल ने नाबाद 19 रन बनाए। भारत ने बनाए 388 रन थे लेकिन पांच रन भारत को पेनल्टी से मिल गए

वैभव-एरोन के बाद मध्यक्रम ढेर

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी ने 74 गेंद पर 127 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 10 छक्के लगाए। उनके अलावा उपकप्तान एरोन जॉर्ज ने 106 गेंद पर 118 रन बनाए। दोनों ने ओपनिंग करते हुए 227 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद मध्यक्रम ने निराश किया और स्कोर 400 पार नहीं ले जा पाए। एक समय 400 का आंकड़ा बेहद आसान लग रहा था।

अर्जुन तेंदुलकर की शादी: रस्में, होली और सानिया चंडोक संग सात फेरे, सब एक ही हफ्ते में!

मध्यक्रम में वेदांत त्रिवेदी ने 34 और अभिज्ञान कुंडू ने 21 रन बनाते हुए स्टार्ट लिया लेकिन पारी को लंबा नहीं ले जा सके। उनके बाद हरवंश पंगालिया 2, आरएस. अंब्रीश 8 और कनिष्क चौहान 15 रन ही बना पाए। अंत में निचले क्रम के खिलाड़ी मोहम्मद एनान और हेनिल पटेल ने उपयोगी अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर 393 रन तक पहुंचाया।