भारत और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीमों के बीच यूथ विश्व कप 2026 से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले दोनों मैच जीतने के बाद भारतीय टीम सीरीज जीतते हुए अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में कप्तान वैभव सूर्यवंशी तीसरे मुकाबले में कछ बदलाव करते हुए अपनी बेंच को आजमा सकते हैं।
प्रियांश आर्या की तूफानी पारी, 22वें ओवर में दिलाई दिल्ली को जीत; क्वार्टरफाइनल के लिए जंग रोचक
भारतीय टीम ने पहले वनडे में निर्धारित 50 ओवर में 301 रन बनाए थे और डकवर्थ लुइस प्रणाली से मुकाबला 25 रनों से जीत लिया था। हरवंश पंगालिया और आरएस अम्ब्रीस ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। उसके बाद दूसरे मुकाबले में भारतीय गेंदबाज किशन कुमार सिंह का कहर देखने को मिला और उन्होंने 4 विकेट झटके।
तीसरे वनडे में हो सकते हैं कौन से बदलाव?
इसके बाद बल्लेबाजी में वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ पारी से जीत को आसान बनाया। अब तीसरे वनडे मैच में कप्तान वैभव सूर्यवंशी कुछ बदलाव कर सकते हैं। इस सीरीज से पहले अन्य लीग इंडिया अंडर 19 बी की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज युवराज गोहिल की टीम में एंट्री हो सकती है। वहीं अभिज्ञान कुंडू को आराम दिया जा सकता है।
साथ ही स्टार तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन आगे होने वाले अंडर 19 विश्व कप के लिहाज से भारत के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं। उनको भी तीसरे मैच में आराम देकर दाएं हाथ के पेसर उद्धव मोहन की भारतीय अंडर 19 टीम में एंट्री हो सकती है। हेनिल पटेल आ सकते हैं अगर मोहम्मद एनान को हटाकर एक पेसर बढ़ाया जाता है।
श्रेयस अय्यर की धमाकेदार वापसी, ऋषभ पंत की तूफानी पारी, नहीं चले शुभमन गिल
तीसरे वनडे के लिए भारतीय अंडर 19 टीम की संभावित प्लेइंग 11
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, युवराज गोहिल (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अम्ब्रीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, किशन कुमार सिंह।
