भारतीय टीम को अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ191 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद टीम के कई फैसलों जैसे कप्तान के टॉस जीतकर गेंदबाजी लेने आदि फैसलों की काफी आलोचना भी हुई। अब बीसीसीआई द्वारा इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा की जाने की जानकारी सामने आई है।

BCCI का महिला क्रिकेटर्स को नए साल का तोहफा, दोगुना से ज्यादा बढ़ी सैलरी; अंपायर्स की जेब भी हुई मोटी

क्रिकबज के मुताबिक सोमवार 22 दिसंबर की शाम हुई बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है। मीटिंग में शामिल सभी सदस्यों को ऐसा लगा कि टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा होनी चाहिए। अब बोर्ड भारतीय अंडर 19 टीम मैनेजमेंट से इस प्रदर्शन और फाइनल में मिली हार को लेकर जवाब मांगेगा। वहीं फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों के विरोधी टीम से मतभेद और प्लेयर्स के व्यवहार पर भी चर्चा हो सकती है।

क्या आयुष म्हात्रे से छिनेगी कप्तानी?

भारतीय अंडर 19 टीम के मैनेजर सलिल दतार के अनुसार यह एक औपचारिक प्रक्रिया है। वहीं क्रिकबज को मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड हेड कोच ऋषिकेश कानितकर के साथ तो चर्चा करेगा ही। साथ ही कप्तान आयुष म्हात्रे से भी बात की जा सकती है। गौरतलब है कि आयुष का प्रदर्शन पिछले कुछ दौरों जैसे ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड और फिर अंडर 19 एशिया कप में बल्ले से भी कुछ खास नहीं रहा है।

IND U19 vs PAK U19: भारत की हार ने दिलाई चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की याद, सरफराज ने तीसरी बार दी फाइनल में चोट

अगले महीने होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उनके कैप्टेंसी भविष्य पर भी फैसला लिया जा सकता है। हो सकता है कि म्हात्रे कप्तानी के दवाब में बल्ले से परफॉर्म नहीं कर पा रहे हों। जबकि सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उन्होंने बल्ले से धूम मचाई थी और बैक टू बैक शतक भी लगाए थे। वहां 6 पारियों में उनके बल्ले से 325 रन निकले थे। वहीं एशिया कप में वह पांच पारियों में सिर्फ 65 रन ही बना पाए।