अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 71 गेंद पर तूफानी सैकड़ा जड़ा और टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी। इस टूर्नामेंट में यह उनका दूसरा शतक रहा और साथ ही टॉप स्कोरर तो वह हैं लेकिन अब 400 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है। उन्होंने यूएई के खिलाफ पहले मैच में 177 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
IND W vs SL W 1st T20I Match LIVE Streaming: Watch Here
समीर मिन्हास ने अभी तक इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ लीग मैच के अलावा हर मैच में रन बनाए हैं। उन्होंने पिछली चार पारियों में 177, 9, 44 और 69 रनों की पारियां खेली थीं। इस पारी में 100 का आंकड़ा उन्होंने चौके से पार किया और टूर्नामेंट में अपने 400 से अधिक रन भी पूरे कर लिए। समीर ने 113 गेंद पर 172 रन बनाए जिसमें 17 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उनके सामने भारतीय गेंदबाजी बेअसर दिखी।
वैभव सूर्यवंशी से रह गए पीछे
आपको बता दें कि समीर का यह शतक 71 गेंद पर आया और वह मौजूदा अंडर 19 एशिया कप में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने। उनसे पहले इस टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी ने 56 गेंद पर शतक लगाया था और यह इस टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक है। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर अभिज्ञान कुंडू हैं जिन्होंने मलेशिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।
IND U19 vs PAK U19, Under 19 Asia Cup 2025 Final LIVE: Watch Here
अंडर 19 एशिया कप 2025 में सबसे तेज शतक
- वैभव सूर्यवंशी- 56 गेंद
- समीर मिन्हास- 71 गेंद
- अभिज्ञान कुंडू- 80 गेंद
- फैसल शिंजोदा- 91 गेंद
- अहमद हुसैन- 102 गेंद
WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया की नजरें लगातार तीसरे फाइनल पर, भारत-पाकिस्तान से भी नीचे अंग्रेज
अंडर 19 एशिया कप 2025 के टॉप स्कोरर
समीर मिन्हास अंडर 19 एशिया कप के टॉप स्कोरर हैं और अंत तक अब वही इस स्थान पर रहे सकते हैं। उन्होंने इस पारी में 172 रन तेजी से बनाए। इसी के साथ टूर्नामेंट की पांच पारियों में उनके 471 रन हो गए। उनके बाद दूसरे स्थान पर अभिज्ञान कुंडू हैं जो दूसरी पारी में आएंगे खेलने, उन्होंने 263 रन ही बनाए हैं। वैभव सूर्यवंशी ने अभी तक 235 रन बनाए हैं और वह भी दूसरी पारी में उतरेंगे।
