अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में शनिवार (24 जनवरी) को आरएस अंबरीश और हेनिल पटेल की शानदार गेंदबाजी के दमपर न्यूजीलैंड को भारत ने 36.2 ओवर में 135 रन पर आउट कर दिया। बारिश से प्रभावित मैच में ओवर्स की कटौती हुई और डकवर्थ लुईस स्ट्रेन नियम लागू हुआ। भारत को अच्छी गेंदबाजी का फायदा मिला और कीवी टीम के कुल स्कोर से 5 रन काट लिए गए। भारत को 130 रनों का लक्ष्य मिला।
बुलवायो में बारिश के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हुआ। भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे मैच शुरू होना था। मैच 2 बजे शुरू हुआ। न्यूजीलैंड की पारी में 8वें ओवर की पहली गेंद के बाद बारिश ने फिर खलल डाला। इसके बाद मैच 37-37 ओवर का कर दिया गया। भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाना जारी रखा और कीवी टीम ने 22 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।
कीवी टीम ने खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगता
एक समय ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम 50 रन से पहले आउट हो जाएगी, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों खासकर कैलम सैमसन और सेलविन संजय की साझेदारी ने न्यूजीलैंड को 100 के पार पहुंचने में मदद की। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। कीवी टीम को खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा। अगर उसने ज्यादा विकेट नहीं खोए होते तो उसके स्कोर में डकवर्थ लुईस स्ट्रेन नियम के तहत रनों का इजाफा हो सकता था।
न्यूजीलैंड का स्कोर क्यों कटा?
जब पहले बैटिंग करने वाली टीम के शुरुआती कई विकेट गिर जाते हैं तो ओवर कम होने पर उसका स्कोर भी कम होता है। मान लिजिए अगर कोई टीम 20 ओवर में 80 रन पर 6 विकेट गंवा देती है और 20 ओवर कम हो जाते हैं। वह 140 रन बनाती है तो डकवर्थ लुईस स्ट्रेन नियम के तहत दूसरी बैटिंग करने वाली टीम को 30 ओवर में 121 रन का लक्ष्य मिलेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि पहले बैटिंग करने वाली टीम ने मैच रुकावट से पहले ही अपने बैटिंग रिसोर्स का बड़ा हिस्सा खो दिया था। वह 50 ओवर से पहले ही ऑल आउट हो सकती थी। चेज करने वाली टीम को कम स्कोर का पीछा करने के लिए 50 ओवर तक बैटिंग करने का मौका नहीं मिलता। संतुलन बनाने के लिए, उनका टारगेट घटाकर 121 कर दिया जाता है।
वैभव ने 173 की स्ट्राइक रेट से बनाए इतने रन, बड़ी पारी से चूके पर तोड़ा सरफराज का रिकॉर्ड
डकवर्थ लुईस स्ट्रेन नियम कैसे करता है काम
डकवर्थ लुईस स्ट्रेन नियम इस सिद्धांत पर काम करता है कि जब कोई बैटिंग टीम वनडे में पारी शुरू करती है तो उसके पास दो रिसोर 300 गेंदें और दस विकेट होते। जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती है ये रिसोर्स कम होते जाते हैं और आखिर में शून्य हो जाते हैं जब कोई टीम या तो सभी 300 गेंदें खेल लेती है या अपने सभी 10 विकेट खो देती है। जब किसी भी वजह से बैटिंग टीम के ओवर कम हो जाते हैं तो उन्हें अपने रिसोर्स का पूरा इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिलता। इसलिए लक्ष्य को दोनों टीमों के रिसोर्स के हिसाब से निर्धारित किया जाता है।
