अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में शनिवार (24 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। न्यूजीलैंड की टीम 36.2 ओवर में 135 रन पर आउट हो गई। भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 130 का लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड टीम 22 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। सेल्विन संजय और कैलम सैमसन के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने कीवियों को 100 के पार पहुंचने में मदद की।

बुलावायो में बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। 47-47 ओवर के मैच में आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की पारी में 8वें ओवर की पहली गेंद के बाद मैच को बारिश के कारण फिर रोकना पड़ा। इसके बाद मैच शुरू हुआ तो 20 ओवर और कट गए। 37-37 ओवर का मैच कर दिया गया।

इशान ने पावरप्ले में किया बड़ा धमाका, बाल-बाल बचा अभिषेक का यह रिकॉर्ड; यशस्वी को पीछे छोड़ बने नंबर 2

न्यूजीलैंड के 17 रन पर 3 विकेट गिरे

न्यूजीलैंड को पहला झटका आरएस अंबरीश ने तीसरे ओवर में ह्यूगो बोग को आउट करके दिया। उन्होंने 4 रन बनाए। अंबरीश ने पांचवें ओवर में टॉम जोन्स को पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 रन बनाए। हेनिल पटेल ने 8वें ओवर की पहली गेंद पर आर्यन मान को पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन रन बनाए। न्यूजीलैंड का स्कोर 7.1 ओवर में 3 विकेट पर 17 रन हो गया।

जैकब कॉटर-जसकरण संधू के बीच 37 रनों की साझेदारी

बारिश के बाद मैच फिर शुरू हुआ और 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्को एल्पे को आरएस अंबरीश ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। इसके बाद खिलान पटेल ने स्नेहिथ रेड्डी को 10वें ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन भेज दिया। न्यूजीलैंड का स्कोर 9.3 ओवर में 5 विकेट पर 22 रन हो गया। इसके बाद जैकब कॉटर और जसकरण संधू के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई।

अभिषेक-इशान ओपनर, संजू नंबर 3, अर्शदीप आउट; तीसरे T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

सेल्विन संजय और कैलम सैमसन की बेहतरीन साझेदारी

न्यूजीलैंड का छठा विकेट 20वें ओवर में 59 रन पर गिरा। जसकरण संधू को कनिष्क चौहान ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 18 रन बनाए। इसके बाद कैलम सैमसन और जैकब कॉटर के बीच 10 रनों की साझेदारी हुई। कॉटर 23 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद एनान को विकेट मिला। इसके बाद सेल्विन संजय और कैलम सैमसन के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने न्यूजीलैंड को 120 के पार पहुंचाया।

खिलान पटेल, मोहम्मद इनान और कनिष्क चौहान को मिला विकेट

संजय सेल्विन को 34वें ओवर में आरएस अंबरीश ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 28 रन बनाए। 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर फ्लिन मोरे को हेनिल पटेल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। मैसन क्लार्क को हेनिल पटेल ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 रन बनाए। कैलम सैमसन 37 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए आरएस अंबरीश ने 4 और हेनिल पटेल ने 3 विकेट लिए। खिलान पटेल, मोहम्मद इनान और कनिष्क चौहान ने 1-1 विकेट लिए।